बिकवाली की आंधी में खरीदें ये 3 Midcap Stocks, चमक जाएगा पोर्टफोलियो
Written By: तूलिका कुशवाहा
Mon, Nov 04, 2024 05:11 PM IST
Midcap Stocks to BUY: घरेलू शेयर बाजारों में भारी-भरकम गिरावट जारी है. बिकवाली से पिटे अक्टूबर सीरीज के बाद अब नवंबर सीरीज की शुरुआत भी चौतरफा बिकवाली से हुई है. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों और विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से बिकवाली चालू रहने के बीच बाजार भारी दबाव में दिखाई दिए और बेंचमार्क इंडेक्सेस 1-1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुए. लेकिन इस बिकवाली की आंधी में भी ऐसे कई स्टॉक्स हैं, जहां खरीदारी के मौके बन रहे हैं.
1/4
विकास सेठी ने चुने 3 Midcap Stocks
आज मिडकैप इंडेक्स से मार्केट एक्सपर्ट ने ऐसे ही शेयर चुने हैं, जिनके फंडामेंटल्स भी मजूबत हैं और आगे के लिए बढ़िया ग्रोथ आउटलुक भी देखने को मिल रहा है. अच्छे फंडामेंटल्स और आगे ग्रोथ आउटलुक के हिसाब से मिडकैप इंडेक्स पर कई शेयरों में खरीदारी का नजरिया बन रहा है. शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट विकास सेठी के 3 बेहतरीन मिडकैप Picks हैं, जिनकी डीटेल आप नीचे चेक कर सकते हैं.
2/4
Short Term- GMM Pfaudler
विकास सेठी के अनुसार, शॉर्ट टर्म यानी कम समय में अच्छा रिटर्न पाने के लिए GMM Pfaudler एक बेहतरीन विकल्प है. शेयर में 1420 के टारगेट के लिए निवेश करके चलना है. 1365 का स्टॉपलॉस रहेगा. कंपनी का फोकस ग्लोबल लेवल पर है और इसका केमिकल व प्रोसेसिंग इक्विपमेंट्स में मजबूत पोर्टफोलियो है, जिससे यह शॉर्ट टर्म में अच्छी ग्रोथ दिखा सकती है. मजबूत फंडामेंटल्स वाली कंपनी है. रिटर्न रेशियो भी अच्छा है. इसमें अभी खरीदारी करने की सलाह है.
TRENDING NOW
3/4
Positional Term- Ador Welding
पोजीशनल टर्म यानी मिड-टर्म इनवेस्टमेंट के लिए Ador Welding एक अच्छा विकल्प है. 1360 का पोजीशनल टारगेट है. 1280 का स्टॉपलॉस रखना है. इस कंपनी का वेल्डिंग और मेटल जॉइनिंग सॉल्यूशंस में एक मजबूत मार्केट है, खासकर इंडस्ट्रियल सेक्टर में. इसका फोकस मेक इन इंडिया पर भी है, जो आने वाले समय में इसे ग्रोथ में मदद करेगा. कंपनी ने हाल ही में भारत का पहला बैटरी ऑपरेटेड वेल्डर लॉन्च किया था, जो कॉर्बन एमिशन को कम करता है. ये इनके लिए गेमचेंजर प्रॉडक्ट हो सकता है. इनकी क्लाइंट लिस्ट में Ashok Leyland, Tata, DRDO, Coal India जैसे बड़े क्लाइंट्स हैं. जून तिमाही बहुत अच्छी थी. फंडामेंटल्स कंपनी के बहुत अच्छे हैं.
4/4