मिडकैप के इन 3 स्टॉक्स को करें पोर्टफोलियो में शामिल, मिलेगा 40% तक बंपर रिटर्न; जानें टारगेट प्राइस
मिडकैप्स में लगातार दूसरे दिन गिरावट है. एक्सपर्ट ने गिरावट के माहौल में 3-12 महीने के लिए 3 बेहतरीन Midcap Stocks को निवेशकों के लिए चुना है. जानिए एक्सपर्ट ने इनके लिए क्या टारगेट प्राइस दिया है.
लगातार दूसरे दिन मिडकैप इंडेक्स में प्रॉफिट बुकिंग देखा जा रहा है. दोपहर में कारोबार के दौरान NIFTY Midcap 100 साढ़े तीन सौ अंकों की गिरावट के साथ 35 हजार के नीचे कारोबार कर रहा है. मिडकैप इंडेक्स में 1 फीसदी की गिरावट है. ऑल टाइम हाई पर पहुंचने के बाद मिडकैप स्टॉक्स में प्रॉफिट बुकिंग जरूर देखा जा रहा है, लेकिन मीडियम टू लॉन्ग टर्म का आउटलुक मजबूत है. मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने मिडकैप निवेशकों के लिए 3 शानदार स्टॉक का चयन किया है. जानिए इनके लिए टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस क्या हैं.
Archean Chemicals target price
एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए Archean Chemicals को चुना है. यह लीडिंग केमिकल कंपनी है. कंपनी के 18 ग्लोबल और 24 डोमेस्टिक कस्टमर हैं. दर्जनों देशों को यह कंपनी निर्यात करती है. Q4 का रिजल्ट शानदार रहा और मार्जिन 15 फीसदी से ज्यादा का रहा. यह शेयर 535 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 9-12 महीने का टारगेट 756 रुपए का है. 22 जून के क्लोजिंग के मुकाबले यह 40 फीसदी ज्यादा है. 52 वीक का हाई 732 रुपए और लो 407 रुपए है.
#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 23, 2023
शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा से 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Clean Science
Positional Term- JK Paper
Long Term- Archean Chemical#StocksToBuy #StockMarketindia @AnilSinghvi_ @ambareeshbaliga pic.twitter.com/H5bHNAe6e0
JK Paper target price
मीडियम टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने JK Paper को चुना है जो अपने सेगमेंट की लीडर कंपनी है. ऑफिस पेपर कैटिगरी में इसका मार्केट शेयर 33 फीसदी के करीब है. देश के सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में इसका डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है. दुनिया के 60 देशों को कंपनी पेपर निर्यात भी करती है. यह स्टॉक 1 फीसदी की गिरावट के साथ 318 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. अगले 3-6 महीने का टारगेट 455 रुपए का है. 22 जून के क्लोजिंग के मुकाबले यह 42 फीसदी ज्यादा है.
Clean Science target price
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने Clean Science को चुना है. आधे फीसदी की गिरावट के साथ यह शेयर 1345 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. यह कंपनी क्रिटिकल स्पेशल केमिकल्स मैन्युफैक्चर करती है. अलग-अलग बिजनेस सेगमेंट में यह ग्लोबल लीडर कंपनी है. कंपनी के 500 से अधिक ग्लोबल और डोमेस्टिक कस्टमर हैं. 70 फीसदी निर्यात होता है. कंपनी पर कर्ज का बोझ नहीं है. 1-3 महीने का टारगेट 1550 रुपए का दिया गया है. वर्तमान स्तर से यह 15 फीसदी ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:14 PM IST