मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इस स्टॉक को बिकवाली के लिए चुना, कहा- नतीजे बेहद खराब; नोट कर लें टारगेट और स्टॉप लॉस
Stock Of The Day: आज इंट्राडे में कमाई के लिए स्टॉक ऑफ द डे के तौर पर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने वायदा बाजार से रेन इंडस्ट्रीज के शेयर को चुना है.
Stock Of The Day: शेयर बाजार में तगड़े मुनाफे की चाह हर निवेशक रखता है. लेकिन इसके लिए जरूरी सटीक और दमदार स्ट्रैटेजी. इसमें बाजार के जानकार मदद करते हैं. आज इंट्राडे में कमाई के लिए स्टॉक ऑफ द डे के तौर पर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने वायदा बाजार से रेन इंडस्ट्रीज के शेयर को चुना है. नतीजों के बाद शेयर फोकस में है. अनिल सिंघवी ने शेयर को बिकवाली के लिए चुना है. बता दें कि मार्च तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन बेहद खराब रहे.
शेयर पर बिकवाली की राय
अनिल सिंघवी ने वायदा बाजार में RAIN IND के फ्यूचर्स पर बिकवाली की राय दी है. इसके लिए 162.50 रुपए का स्टॉप लॉस दिया है. साथ ही शेयर पर 3 टारगेट दिए हैं, जो कि 152 रुपए, 149 रुपए और 144 रुपए हैं. उन्होंने कहा कि रेन इंडस्ट्रीज का मार्च तिमाही में परफॉर्मेंस बेहद खराब रहा. इसमें केवल एक ही चीज अच्छी है, जोकि आय में इजाफा है. बता दें कि Q4 में आय 18% बढ़ा है.
नतीजों ने किया निराश
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मार्केट गुरु ने कहा कि रेवेन्यू बढ़ने के बावजूद कामकाजी मुनाफा यानी EBITDA 32 फीसदी घटना अच्छी बात नहीं. सालाना आधार पर मुनाफा 62 फीसदी घटा है. इसके अलावा मार्जिन भी 18 फीसदी से गिरकर 10 फीसदी पर आ गया है. ये सभी आंकड़े खराब प्रदर्शन को दर्शा रहे हैं. शेयर जुलाई सीरीज से F&O से बाहर होगा. उन्होंने कहा कि कंपनी की पिछली तिमाही भी खराब रही. इसके बाद मार्च तिमाही का खराब प्रदर्शन के बाद शेयर पर खरीदारी का कोई सवाल ही नहीं.
📌✨#StockOfTheDay
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 10, 2023
अनिल सिंघवी ने Rain Industries Future को क्यों चुना बिकवाली के लिए?
क्या है स्टॉपलॉस और टारगेट्स?🎯@AnilSinghvi_ #StockMarket
📺LIVE - https://t.co/sz8om35S2P pic.twitter.com/iWpVpetq5I
शेयर में तेजी की उम्मीद बेहद कम
अनिल सिंघवी ने कहा कि रेन इंडस्ट्रीज का शेयर पिछले कुछ महीनों में टूटा ही है. खराब नतीजों के बाद अपसाइड की उम्मीद भी कम ही हैं. फंडामेंटल खरीदारी दिखने की उम्मीद बेहद कम है. उन्होंने कहा कि अगली तिमाही में भी राहत की कम ही उम्मीद है. क्योंकि कच्चे माल की कीमतों का जो दबाव है, वह अभी भी बरकरार है. कुल मिलाकर कंपनी का परफॉर्मेंस अगर सुधरना भी चाहे तो उसमें 2-3 तिमाही लग सकते हैं.
10:03 PM IST