इन 3 Midcap Stocks में होगी धुआंधार कमाई! जानिए शॉर्ट-टू-लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट का टारगेट
Midcap Stocks में कमाई का बेहतरीन मौका है, क्योंकि मिडकैप इंडेक्स इस समय 36 हजार के पार ऑल टाइम हाई पर कारोबार कर रहा है. जानिए शॉर्ट, मीडियम और लॉन्ग टर्म के निवेशकों को किन शेयरों में निवेश करना चाहिए.
Midcap Stocks: मिडैकप में आज फिर से तेजी है और यह 36 हजार के पार ऑल टाइम हाई पर कारोबार कर रहा है. इधर सेंसेक्स और निफ्टी पर मामूली दबाव है. सेंसेक्स 80 अंकों की गिरावट के साथ 65400 के नीचे और निफ्टी 19380 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. मिडकैप्स में जारी तेजी के बीच ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन ने शॉर्ट टर्म, मीडियम टर्म और लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए 3 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक (Midcap Stocks to BUY) पिक किए हैं.
Midcap Stocks for long term
Midcap Stocks में लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने Apcotex Industries को चुना है. स्पेशिएलिटी केमिकल इंडस्ट्री का यह स्टॉक 3 फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ 565 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. फंडामेंटल्स की बात करें तो डिविडेंड अच्छा देती है. बीते तीन सालों में प्रॉफिट CAGR ग्रोथ 88 फीसदी है. सेल्स CAGR 30 फीसदी के करीब है. अगले 9-12 महीने का टारगेट 610 और 630 रुपए का है. 4 जुलाई के क्लोजिंग के मुकाबले यह 15 फीसदी से ज्यादा है.
#SPLMidcapStocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 5, 2023
शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन 3 बेहतरीन #MidcapStocks
Short Term- Alembic Ltd
Positional Term- Albert David Ltd
Long Term- Apcotex Industries Ltd@AnilSinghvi_ @SandeepKrJainTS #StockToBuy pic.twitter.com/sfHTH2lxCo
Midcap Stocks for medium term
एक्सपर्ट ने मीडियम टर्म निवेशकों के लिए Midcap Stocks में Albert David Ltd को चुना है. यह स्टॉक ढ़ाई फीसदी की तेजी के साथ 633 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. अगले 3-6 महीने का टारगेट 670 और 690 रुपए का दिया गया है. मंगलवार क्लोजिंग के मुकाबले यह 12 फीसदी से ज्यादा है. यह फार्मा सेक्टर की कंपनी है और Pharma Stocks में इन दिनों अच्छा एक्शन देखा जा रहा है. बीते दो सालों में कंपनी ने कई नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं. इसका रेवेन्यू पर सकारात्मक असर होगा. बीते तीन सालों का प्रॉफिट CAGR 24 फीसदी के करीब रही है.
Midcap Stocks for short term
TRENDING NOW
एक्सपर्ट ने Midcap Stocks में शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए एक और फार्मा स्टॉक Alembic Ltd को चुना है. पौने दो फीसदी की तेजी के साथ यह शेयर 73.15 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. अगले 1-3 महीने के लिए एक्सपर्ट का पहला टारगेट 77 रुपए का और दूसरा 80 रुपए का है. 69 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. 4 जुलाई के क्लोजिंग के मुकाबले यह 11 फीसदी से ज्यादा है. वर्तमान में यह बुक वैल्यु के नीचे है और डिविडेंड अच्छा देती है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:59 PM IST