Sensex में इस हफ्ते 1822 अंकों का उछाल, Reliance के निवेशकों को सबसे ज्यादा फायदा
जून के महीने में सेंसेक्स में 7.14% अंकों का उछाल दर्ज किया गया. इस हफ्ते सेंसेक्स में 1822 अंकों की तेजी दर्ज की गई. सबसे ज्यादा Reliance के निवेशकों को फायदा हुआ.
BSE Market Cap: सेंसेक्स की शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से नौ के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में पिछले सप्ताह 2,89,699.42 करोड़ रुपए का उछाल दर्ज हुआ. शेयर बाजार में जोरदार तेजी के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे अधिक लाभ में रही. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,822.83 अंक या 2.36 फीसदी चढ़ गया.
जून में सेंसेक्स 7.14% बढ़ा
बीएसई सेंसेक्स जून में 7.14 फीसदी चढ़ा है. यह इसकी सबसे अच्छी मासिक वृद्धि है. गुरुवार को सेंसेक्स ने पहली बार 79,000 अंक के स्तर को पार किया. समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी का बाजार मूल्यांकन चढ़ गया. वहीं भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के मूल्यांकन में गिरावट आई.
Reliance का मार्केट कैप 1.52 लाख करोड़ बढ़ा
सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 1,52,264.63 करोड़ रुपए बढ़कर 21,18,951.20 करोड़ रुपए हो गया. टीसीएस के बाजार मूल्यांकन में 34,733.64 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई और यह 14,12,845.09 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 30,286.99 करोड़ रुपए बढ़कर 8,44,201.88 करोड़ रुपए रही. वहीं भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 18,267.7 करोड़ रुपए बढ़कर 8,22,530.35 करोड़ रुपए हो गया.
Infosys का मार्केट कैप 14656 करोड़ रुपए बढ़ा
TRENDING NOW
Pharma सेक्टर के स्मॉलकैप स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी; मिलेगा मोटा रिटर्न! एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Stock Market Closed on 15th November: BSE, NSE पर शुक्रवार को नहीं होगी ट्रेडिंग, चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट
इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 14,656.3 करोड़ रुपए बढ़कर 6,50,602.10 करोड़ रुपए पर और एचडीएफसी बैंक का 13,808.74 करोड़ रुपए के उछाल के साथ 12,80,865.43 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. भारतीय स्टेट बैंक की बाजार हैसियत 11,111.14 करोड़ रुपए बढ़कर 7,57,565.68 करोड़ रुपए रही. हिंदुस्तान यूनिलीवर के बाजार मूल्यांकन में 7,953.37 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ और यह 5,81,570.83 करोड़ रुपए पर पहुंच गया.
ITC का मार्केट कैप 6616 करोड़ रुपए बढ़ा
आईटीसी की बाजार हैसियत 6,616.91 करोड़ रुपए बढ़कर 5,30,475.82 करोड़ रुपए हो गई. इस रुख के उलट एलआईसी का बाजार पूंजीकरण 22,042.61 करोड़ रुपए घटकर 6,25,573.90 करोड़ रुपए पर आ गया. शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक, इन्फोसिस, एलआईसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी का स्थान रहा.
02:30 PM IST