Stock Market Closing: मिडकैप-स्मॉलकैप में भारी बिकवाली, बाजार गिरावट के साथ बंद; इन शेयरों ने उठाया सबसे ज्यादा नुकसान
Share Market Updates: शेयर बाजारों में हफ्ता फिर से भारी-भरकम गिरावट के साथ खत्म हुआ है. आज फिर बाजारों में बड़ी बिकवाली देखने को मिली. आज लगातार दूसरे दिन बाजार गिरावट के साथ बंद हुए.
Share Market Updates: भारतीय बाजार की कमजोरी जारी है. शेयर बाजारों में हफ्ता फिर से भारी-भरकम गिरावट के साथ खत्म हुआ है. आज फिर बाजारों में बड़ी बिकवाली देखने को मिली. आज लगातार दूसरे दिन बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. निफ्टी 51 अंक गिरकर 24,148 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 55 अंक गिरकर 79,486 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 355 अंक गिरकर 51,561 पर बंद हुआ. आज मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज हुई. मिडकैप इंडेक्स 757 अंकों की गिरावट के साथ 56,352 पर बंद हुआ. स्मॉलकैप इंडेक्स 318 अंक गिरकर 18,445 पर बंद हुआ.
निफ्टी पर Trent, Coal India, Asian Paints, Tata Steel, SBI में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज हुई. वहीं, बिकवाली के बीच M&M, Titan, Tech Mahindra, Nestle India और Infosys अच्छी तेजी के साथ बंद हुए.
बाजार पर्यवेक्षकों ने कहा कि कॉरपोरेट आय, खपत में तेजी और FIIs की बिकवाली के रुख पर स्पष्टता आने तक भारतीय बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहने के आसार हैं. ओपनिंग में बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 424.42 अंक की गिरावट के साथ 79,117.37 अंक पर आ गया था. वहीं एनएसई का निफ्टी 132.7 अंक फिसलकर 24,066.65 अंक पर रहा था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की फायदे में रहे जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे. अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.71 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75.09 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,888.77 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
03:54 PM IST