दिवाली के दिन बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, Cipla बना आज का हीरो स्टॉक; करीब 10% की तेजी
Stock Market Updates: आज पूरे देश में दिवाली की धूम है. दिवाली के दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. निफ्टी 135 अंक टूटकर 24205 और सेंसेक्स 553 अंक टूटकर 79389 अंकों पर बंद हुआ.
Stock Market Updates 31 October.
Stock Market Updates: दिवाली के दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. निफ्टी 135 अंक टूटकर 24205 और सेंसेक्स 553 अंक टूटकर 79389 अंकों पर बंद हुआ. निफ्टी के टॉप गेनर्स की बात करें तो CIPLA आज का हीरो रहा. यह करीब 9.5% मजबूती के साथ बंद हुआ. इसके अलावा LT, ONGC और डॉ रेड्डीज जैसे स्टॉक्स में तेजी दिखी. आईटी शेयर्स दबाव में है. HCL Tech में सबसे ज्यादा 3.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. इसके अलावा टेक महिंद्रा, TCS और एशियन पेंट्स पर भी दबाव दिखा.
आज सुबह कैसा खुला था बाजार?
दिवाली के दिन शेयर बाजार तेजी के साथ जरूर खुला लेकिन शुरुआती कारोबार में ही बिकवाली हावी हो गई. आज सुबह सेंसेक्स 103 अंक उछलकर 80044, निफ्टी 9 अंक मजबूत होकर 24350 पर खुला. बैंक निफ्टी लाल निशान में 158 अंकों की गिरावट के साथ 51649 पर खुला. शुरुआती कारोबार में ही निफ्टी में 40 अंकों की गिरावट देखी जा रही है और यह 24300 के नीचे फिर से फिसल गया.
Cipla आज का हीरो
देशभर में आज दिवाली की रौनक है, लेकिन मुहूर्त ट्रेडिंग कल शुक्रवार शाम को होगी. आज बाजार में सामान्य रूप से कामकाज हो रहा है. अच्छे रिजल्ट के बाद Cipla के शेयर में 8 फीसदी से अधिक तेजी है और यह निफ्टी का टॉप गेनर बना हुआ है. इसके अलावा LT, हीरो मोटोकॉर्प और डॉ रेड्डीज जैसे स्टॉक्स में शानदार तेजी है. दूसरी तरफ इन्फोसिस, TCS, टेक महिंद्रा और मारुति के शेयर निफ्टी के टॉप लूजर्स हैं.
ग्लोबल मार्केट पर दबाव
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2 कारोबारी सत्रों की तेजी पर बुधवार को विराम लग गया था. निफ्टी 126 अंकों की गिरावट के साथ 24340 के स्तर पर बंद हुआ. ग्लोबल बाजारों में सुस्त कारोबार हुआ. अमेरिकी बाजार में नरमी है. डाओ जोन्स में 91 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. ऊंचाई से यह 300 अंक फिसलकर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ. आर्थिक आंकड़ों और नतीजों के दम पर अमेरिका में एक्शन दिखा.
03:45 PM IST