Stock Market Closing: बाजार का कमबैक, सेंसेक्स 600 अंक ऊपर बंद, मिडकैप इंडेक्स 1300 अंक उछला; Trent, Paytm में जबरदस्त तेजी
Stock Market Updates: लगातार छह दिनों की बिकवाली के बाद मंगलवार (8 अक्टूबर) को जबरदस्त कमबैक हुआ है. सेंसेक्स-निफ्टी अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए हैं. और मिडकैप-स्मॉलकैप इंडेक्स ने भी अपनी पिछली गिरावट को लगभग रिकवर कर लिया है.
Stock Market Updates: घरेलू शेयर बाजार में पिछले हफ्ते से जारी लगातार छह दिनों की बिकवाली के बाद मंगलवार (8 अक्टूबर) को जबरदस्त कमबैक हुआ है. सेंसेक्स-निफ्टी अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए हैं. और मिडकैप-स्मॉलकैप इंडेक्स ने भी अपनी पिछली गिरावट को लगभग रिकवर कर लिया है. सेकेंड हाफ में बाजार ने लगातार तेजी दिखाई और शानदार तेजी के साथ बंद हुए. निफ्टी 217 अंक चढ़कर 25,013 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 584 अंक चढ़कर 81,634 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 542 अंक चढ़कर 51,021 पर बंद हुआ. मिडकैप इंडेक्स 2.22% चढ़कर 58,575 के लेवल के आसपास बंद हुआ. स्मॉलकैप इंडेक्स भी 2.1% की तेजी के साथ 18,625 के लेवल के करीब बंद हुआ.
निफ्टी पर Trent, BEL, Adani Enterprises, Adani Ports और M&M में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज की गई. वहीं, SBI Life, Tata Steel, Titan, Bajaj Finserv, JSW Steel टॉप लूजर्स में से रहे.
बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 128.88 अंक चढ़कर 81,178.88 अंक पर पहुंच गया था. जबकि एनएसई निफ्टी 43.35 अंक की बढ़त के साथ 24,839.10 अंक पर रहा. सेंसेक्स पर 30 कंपनियों में से Adani Ports, NTPC, Ultratech Cements, HUL, HDFC Bank, SBI, L&T के शेयर फायदे में रहे. Tata Steel, JSW Steel, Tata Motors, HCL Tech, TCS के शेयर नुकसान में रहे.
03:43 PM IST