Stock Market Closing Highlights: बाजार की तेजी ने किया खुश, निफ्टी 24,200 के ऊपर बंद; ऑटो, मेटल और आईटी शेयर दौड़े
Stock Market Updates: सितंबर तिमाही की GDP ग्रोथ करीब 2 साल के निचले स्तर पर लुढ़क गई है. 6.5 परसेंट अनुमान के मुकाबले देश की इकोनॉमी सिर्फ 5.4 परसेंट की रफ्तार से बढ़ी. तो ऐसे में देखना होगा कि बाजार पर इसका कैसा असर होता है.
Stock Market Updates: घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार (2 दिसंबर) को सपाट शुरुआत के बावजूद अच्छी बढ़त आई और बाजार शानदार तेजी के साथ दिन की ऊंचाई के पास बंद हुए. निफ्टी 144 अंक चढ़कर 24,276 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 445 अंक चढ़कर 80,248 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 53 अंक चढ़कर 52,109 पर बंद हुआ. आज के कारोबार में मेटल, रियल्टी मीडिया, फार्मा, ऑटो, आईटी जैसे सेक्टरोल इंडेक्स बड़ी बढ़त के साथ बंद हुए. वहीं, पीएसयू बैंक, FMCG सेक्टर में गिरावट आई.
ओपनिंग में सेंसेक्स 300 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा था. निफ्टी 80 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था. बैंक निफ्टी में भी 160 अंकों की गिरावट आई थी. मिडकैप इंडेक्स में भी गिरावट दिख रही थी. सेंसेक्स 79,743 पर खुला. निफ्टी 24,140 पर खुला. बैंक निफ्टी 52,087 पर खुला.
निफ्टी पर Ultratech Cement, Apollo Hospital, Grasim, Shriram Finance, JSW Steel में ढाई से करीब 4 पर्सेंट की तेजी दर्ज हुई. वहीं, HDFC Life, NTPC, Cipla, SBI Life, HUL टॉप लूजर्स में से रहे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बाजार के जानकारों के अनुसार, "दूसरी तिमाही की वृद्धि दर में गिरावट के बावजूद, बाजार ने सकारात्मक रुख बनाए रखा क्योंकि अक्टूबर में कोर सेक्टर के उत्पादन में सुधार के संकेत मिले हैं. बाजार में आय वृद्धि में कमी पहले से देखी जा रही है और मिड-स्मॉल कैप में उछाल आ रहा है."
उन्होंने आगे कहा कि हालांकि, निवेशक इस सप्ताह आरबीआई की नीति से पहले जीडीपी पूर्वानुमान में कटौती के जोखिम के कारण थोड़ा सतर्क हैं. मौजूदा मुद्रास्फीति की गतिशीलता अल्पावधि में दर में कटौती के लिए अनुकूल नहीं है और आरबीआई द्वारा वित्त वर्ष 2025 के लिए अपने विकास अनुमान पर अधिक यथार्थवादी रुख अपनाने की संभावना है.
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा जबकि जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग तथा चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे. अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. शुक्रवार को आधे दिन के कारोबार में अमेरिकी बाजारों ने नए रिकॉर्ड बनाए. डाओ करीब 200 अंक चढ़कर लाइफ हाई पर तो S&P का भी नया शिखर बना. नैस्डैक में डेढ़ सौ अंकों की तेजी आई थी. अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72.24 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,383.55 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
घरेलू शेयर बाजारों के लिए बीते हफ्ते सेंटीमेंट थोड़े सुधरते नजर आए थे. लेकिन सितंबर तिमाही के लिए GDP के आंकड़ों ने थोड़ा निराश किया. सितंबर तिमाही की GDP ग्रोथ करीब 2 साल के निचले स्तर पर लुढ़क गई है. 6.5 परसेंट अनुमान के मुकाबले देश की इकोनॉमी सिर्फ 5.4 परसेंट की रफ्तार से बढ़ी. वैसे GST कलेक्शन में ग्रोथ जारी है. नवंबर में GST कलेक्शन 8.5 परसेंट बढ़कर 1 लाख 82 हजार करोड़ रुपए हो गया है.
क्या रहीं बड़ी खबरें?
वीकेंड पर दो बड़ी खबरें आईं. पहला तो आगामी अमेरिकी राष्टपति डोनाल्ड ट्रंप ने BRICS देशों को चेतावनी दी कि अगर वो डॉलर की जगह BRICS करेंसी या कोई अन्य मुद्रा लाएं तो उनपर 100 परसेंट टैरिफ थोपा जाएगा. वहीं, यूक्रेन रूस के साथ युद्ध खत्म करने को तैयार हो गया है. यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा यूक्रेन को NATO की सुरक्षा मिली तो युद्धविराम होगा.
(एजेंसी से भी इनपुट)
05:00 PM IST