कैसा खुलेगा आज भारतीय बाजार, किन लेवल्स पर करें फोकस? जानिए अनिल सिंघवी की स्ट्रैटिजी
भारतीय बाजार को लेकर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि 24550-25250 निफ्टी की बड़ी ट्रेडिंग रेंज है. 24700 के नीचे बंद होने पर बढ़ेगी कमजोरी. जानिए आज के लिए इंपोर्टेंट लेवल्स क्या हैं.
Anil Singhvi strategy.
Anil Singhvi strategy.
Stock Market Updates: अमेरिकी बाजार इस समय लाइफ हाई पर कारोबार कर रहा है. वहां कंपनियों की तरफ से दमदार रिजल्ट जारी किए जा रहे हैं. खासकर आईटी कंपनियों के मजबूत प्रदर्शन के कारण नैस्डैक बाजार को सपोर्ट कर रहा है. Netflix के दमदार नतीजों से नैस्डैक में तेजी दिखी. इस हफ्ते S&P 500 की 100 कंपनियों के नतीजे आएंगे. इसके अलावा चीन की तरफ से LPR में 25 bps की कटौती का भी पॉजिटिव असर होगा.
24550-25250 निफ्टी की बड़ी ट्रेडिंग रेंज
भारतीय बाजार की बात करें तो शुक्रवार को निफ्टी 114 अंक मजबूत होकर 24863 अंकों पर बंद हुआ. आगे भारतीय बाजार के चाल पर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि 24550-25250 निफ्टी की बड़ी ट्रेडिंग रेंज है. 24700 के नीचे बंद होने पर बढ़ेगी कमजोरी. अगर निफ्टी 25150 के ऊपर बंद होगा तो फिर तेजी बढ़ेगी. बैंक निफ्टी की बात करें तो 51000-53000 बैंक निफ्टी की बड़ी ट्रेडिंग रेंज है. बैंक निफ्टी ने शुक्रवार को बड़े ब्रेकआउट के संकेत दिए थे. ऐसे आज बैंक निफ्टी का 52000 के ऊपर बंद होना जरूरी है.
21st October 2024 | आज की स्ट्रैटेजी#marketstrategy #AnilSinghvi #Stockoftheday #ZeeBusiness #StocksTips #Traders #Investors@ZeeBusiness LIVE : https://t.co/CB0EKbExRF pic.twitter.com/IgulZoR5tY
— CA Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) October 21, 2024
क्या FIIs की बिकवाली बढ़ने का है डर?
भारतीय बाजार में FIIs की लगातार 15वें दिन बिकवाली दिखी. शुक्रवार को 27 सितंबर के बाद पहली बार FIIs की इंडेक्स लॉन्ग पोजिशन बढ़ी. FIIs की इंडेक्स लॉन्ग पोजीशन 33% से बढ़कर 34% हुई. अभी भी बिकवाली कम या खत्म होने के संकेत नहीं. दूसरी तरफ घरेलू फंड्स की लगातार 19वें दिन खरीदारी देखी गई जो बाजार को सपोर्ट दे रहा है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
बैंक निफ्टी का मजबूत रहना जरूरी
अनिल सिंघवी ने कहा कि भारतीय बाजार में तेजी के लिए बैंक निफ्टी का मजबूत रहना जरूरी है. वीकेंड में HDFC Bank, कोटक महिंद्रा बैंक समेत कई बैंकों के रिजल्ट आए. बैंक्स की तरफ से मिले-जुले रिजल्ट जारी किए जा रहे हैं. HDFC बैंक का रिजल्ट मजबूत है और कोटक महिंद्र बैंक का रिजल्ट कमजोर है. Tech Mahindra मजबूत और तो Tata Consumer कमजोर रिजल्ट जारी किया है. ट्रेडर्स को इस समय Result specific एक्शन पर फोकस करना चाहिए.
Global: Positive
FII: Negative
DII: Positive
F&O: Neutral
Sentiment: Neutral
Trend: Neutral
Nifty 24700-24800 support zone, Below that 24575-24650 strong Buy zone
Nifty 24900-24975 higher zone, Above that 25000-25125 strong Sell zone
Bank Nifty 51700-51900 support zone, Below that 51475-51575 strong Support zone
Bank Nifty 52275-52425 higher zone, Above that 52500-52675 Profit booking zone
FIIs Long position at 34% Vs 33%
Nifty PCR at 0.93 Vs 0.88
Bank Nifty PCR at 1.20 Vs 0.73
INDIA VIX down by 2.5% at 13.04
For Existing Long Positions:
Nifty Intraday n Closing SL 24725
Bank Nifty Intraday n Closing SL 51700
For Existing Short Positions:
Nifty Intraday n Closing SL 25050
Bank Nifty Intraday n Closing SL 52300
For New Positions:
Best range to Buy Nifty is 24700-24800:
SL 24575 Tgt 24850, 24900, 24950, 24975, 25000, 25050
Best range to Sell Nifty is 24925-25025:
SL 25150 Tgt 24850, 24800, 24750, 24725, 24700, 24600
For New Positions:
Aggressive Traders Buy Bank Nifty in 51600-51800 range:
Strict SL 51450 Tgt 51900, 52025, 52100, 52175, 52350, 52425, 52500
Aggressive Traders Sell Bank Nifty in 52350-52500 range:
Strict SL 52600 Tgt 52200, 52100, 52025, 51900, 51800, 51700
08:52 AM IST