Muhurat Trading के दिन बाजार में दिखा जोश हाई, 94 अंक मजबूत होकर 24299 पर बंद हुआ निफ्टी
Muhurat Trading 2024: दिवाली के शुभ अवसर पर आज शाम 6-7 बजे के बीच बाजार मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए खुला. निवेशकों का जोश हाई दिखा. निफ्टी 94 अंक मजबूत होकर 24299 और सेंसेक्स 335 अंक मजबूत होकर 79724 अंकों पर बंद हुआ.
Muhurat Trading 2024.
Muhurat Trading 2024.
Muhurat Trading 2024: मुहूर्त ट्रेडिंग में बाजार का जोश हाई दिखा. निफ्टी 94 अंक मजबूत होकर 24299 और सेंसेक्स 335 अंक मजबूत होकर 79724 अंकों पर बंद हुआ. सेंसेक्स के टॉप-30 में 26 स्टॉक्स तेजी के साथ और चार स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए. महिंद्रा एंड महिंद्रा, अडानी पोर्ट्स और टाटा मोटर्स आज के टॉप गेनर्स रहे. वहीं, HCL टेक्नोलॉजी, टेक महिंद्रा और ICICI बैंक टॉप लूजर्स रहे.
मुहूर्त ट्रेडिंग में तेजी के साथ खुला बाजार
Muhurat Trading 2024: दिवाली के शुभ अवसर पर आज शाम 6-7 बजे के बीच शेयर बाजार मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए खुला है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 400 अंकों से अधिक तेजी है और निफ्टी 24300 के पार कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स के टॉप-30 में सन फार्मा और पावरग्रिड को छोड़कर सभी स्टॉक्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक और टाटा मोटर्स आज के टॉप गेनर्स हैं.
6-7 बजे के बीच होगी ट्रेडिंग
Muhurat Trading 2024: आज मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए बाजार खुल रहा है. शाम के 6 बजे से 7 बजे के बीच एक घंटे के लिए बाजार खुलेगा. देश की कई हिस्सों में कल यानी 31 अक्टूबर को ही दिवाली थी लेकिन गुरुवार को बाजार में सामान्य रूप से कामकाज हुआ. कल निफ्टी 135 अंक टूटकर 24205 और सेंसेक्स 553 अंक टूटकर 79389 अंकों पर बंद हुआ. निफ्टी के टॉप गेनर्स की बात करें तो CIPLA आज का हीरो रहा. यह करीब 9.5% मजबूती के साथ बंद हुआ. इसके अलावा LT, ONGC और डॉ रेड्डीज जैसे स्टॉक्स में तेजी दिखी. आईटी शेयर्स दबाव में है. HCL Tech में सबसे ज्यादा 3.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. इसके अलावा टेक महिंद्रा, TCS और एशियन पेंट्स पर भी दबाव दिखा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
#EditorsTake | विक्रम संवत 2081में कौन-से ग्लोबल ट्रिगर्स रहेंगे अहम? 🪔
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 1, 2024
🇺🇸अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में किसकी जीत का कितना असर?
क्या दुनिया भर में और बढ़ेगी लड़ाई?💣
🇨🇳चीन की रिकवरी का हमारे बाजारों पर क्या पड़ेगा असर?
कच्चे तेल की चाल का ग्लोबल मार्केट पर क्या होगा एक्शन?🛢️… pic.twitter.com/RfpqX7DRW2
संवत 2081 के लिए ग्लोबल ट्रिगर
- अमेरिकी चुनाव में कौन जीतेगा?
- अमेरिका में ब्याज दरें कब और कितनी घटेंगी?
- दुनियाभर में लड़ाई बढ़ेगी या कम होगी?
- क्या चीन की अर्थव्यवस्था सुधर पाएगी?
- कच्चा तेल गिरेगा या उबलेगा?
संवत 2081 के लिए लोकल ट्रिगर
- कंपनियों के नतीजे रहेंगे कमजोर या सुधरेंगे?
- रिटेल निवेशक और पैसा लगाएंगे या बेचेंगे?
- बेचते रहेंगे FIIs या फिर लौटेंगे?
संवत 2081 का आउटलुक
- सीमित दायरे में बाजार रहने की उम्मीद.
- निफ्टी पर 10-15% से ज्यादा गिरावट नहीं.
- ऊपर में 10% के आस-पास की बढ़त का अनुमान
- निफ्टी पर 2 अहम सपोर्ट रेंज
- पहली 23400-23800 के बीच, दूसरी 21900-22100
- निफ्टी का ऊपरी टार्गेट 26000-26300
सेक्टर करेंगे कमाल
- Textile to Retail
- केमिकल
- कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयर
- बड़े प्राइवेट और सरकारी बैंक
- रिन्यूएबल एनर्जी से जुड़े शेयर रहेंगे मजबूत
संवत 2081 का आउटलुक
- ऑटो शेयरों का प्रदर्शन रह सकता है कमजोर
संवत 2081 के मार्केट मंत्र 1
- पैसा बनेगा और जरूर बनेगा...
- लेकिन थोड़ा धीरे-धीरे..
- लेकिन थोड़ा कम..
- लेकिन थोड़ी ज्यादा मेहनत से
- बहुत जल्दी, बहुत ज्यादा, बिना या कम मेहनत के पैसा बनाने के दिन गए.
संवत 2081 के मार्केट मंत्र 2
- जिसे बाजार की 8% की गिरावट और मंदी आने से डर लगता है.
- याद रखें कोविड में भारी मंदी के बाद निफ्टी चार साल में हुआ तीन गुना.
- अभी तो दूर-दूर तक इतना बुरे हालात नहीं.
संवत 2081 के मार्केट मंत्र 3
- डरें नहीं, डटे रहें.
- भागें नहीं (Run Away), भाग लें (Participate).
- भारत का सबसे बड़ा बुल रन है, भरोसा रखें.
- बीच-बीच में झटके आएंगे, घबराएं नहीं.
- पोर्टफोलियो का क्वालिटी और वैल्युएशन चेक करते हैं.
- बाजार में बने रहेंगे तो पैसा बनेगा और भरपूर बनेगा.
07:13 PM IST