एक्सपर्ट ने इस Pharma Stock को पोर्टफोलियो के लिए चुना, बड़ी तेजी के लिए तैयार; जानें टारगेट
Best Muhurat Trading Stocks: मुहूर्त ट्रेडिंग में बाजार का जोश हाई दिखा और यह हरे निशान में बंद हुआ. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने फार्मा सेक्टर की कंपनी Aarti Pharmalab में पोर्टफोलियो के लिहाज से खरीद की सलाह दी है.
Best Muhurat Trading Stocks to BUY.
Best Muhurat Trading Stocks to BUY.
Muhurat Trading 2024 Stocks: आज मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए शेयर बाजार शाम को 6-7 बजे के बीच खुला. निवेशकों के लिए इससे अच्छा मौका नहीं हो सकता है. इस मौके पर ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन ने निवेशकों के लिए फार्मा सेक्टर की कंपनी Aarti Pharmalab को चुना है. यह शेयर 642 रुपए की रेंज में है. इस साल अब तक स्टॉक ने 27% का रिटर्न दिया है.
Aarti Pharmalab के बारे में जानें
एक्सपर्ट ने कहा कि Aarti Pharmalab को आरती आर्गेनिक्स के नाम से भी जानते हैं. यह आरती इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी है जिसका डी-मर्जर अक्टूबर 2022 में हुआ था. यह कंपनी मुख्य रूप से API बनाती है इसके अलावा CDMO/CMO सर्विसेज देती है. 52% डोमेस्टिक सेल्स है और 48% इंटरनेशनल सेल्स है. 50 से अधिक देशों को निर्यात करती है और 500 से अधिक ग्लोबल क्लाइंट्स हैं. 200 से अधिक प्रोडक्ट्स हैं और 56 पेटेंट फाइल किया है. 6 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स और 3 USFDA यूनिट्स हैं.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 1, 2024
आज मुहूर्त ट्रेडिंग में Aarti Pharmalabs को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket #StockToWatch pic.twitter.com/hcKYwKqUgD
Aarti Pharmalab Share Price Target
अगले एक साल के लिए एक्सपर्ट ने Aarti Pharmalab के लिए 825 रुपए का टारगेट दिया है. वर्तमान में यह शेयर 640 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. ऐसे में टारगेट करीब 28-30% ज्यादा है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 721 रुपए और लो 380 रुपए है. पिछले एक हफ्ते में शेयर ने 6 फीसदी, एक महीने में 3 फीसदी, तीन महीने में 2 फीसदी, छह महीने में 25 फीसदी और इस साल अब तक 27 फीसदी का रिटर्न दिया है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:18 PM IST