Muhurat Trading में खरीदें यह ब्रोकिंग स्टॉक, मिलेगा दमदार रिटर्न; इस साल अब तक 200% उछला
Muhurat Trading 2024 Stocks: एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म पोर्टफोलियो के लिए मोतीलाल ओसवाल को चुना है. इस स्टॉक ने इस साल अब तक 200% का रिटर्न दिया है. सेक्टर और कंपनी का आउटलुक दमदार है.
Muhurat Trading 2024 stocks.
Muhurat Trading 2024 stocks.
Muhurat Trading 2024 Stocks: इस साल पूरे देश में 2 दिन के लिए दिवाली मनाई जा रही है. आज शेयर बाजार बंद है लेकिन मुहूर्त ट्रेडिंग होगी. निवेशकों के लिए इससे अच्छा मौका नहीं हो सकता है. इस मौके पर सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने इन्वेस्टर्स के लिए Motilal Oswal Financial को चुना है. यह शेयर 950 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. इस साल अब तक इस स्टॉक ने 200% का रिटर्न दिया है.
Motilal Oswal टॉप-3 ब्रोकर में एक
विकास सेठी ने कहा कि Motilal Oswal Financial मार्केट इन्फ्रास्ट्रक्चर सेगमेंट की दमदार कंपनी है. यह डायवर्सिफाइड फाइनेंशियल सर्विसेज में है. यह स्टॉक ब्रोकिंग के अलावा म्यूचुअल फंड्स डिस्ट्रीब्यूशन, असेट मैनेजमेंट और प्राइवेट इक्विटी जैसी सर्विसेज देती है. यह देश के टॉप-3 ब्रोकर में एक है. सितंबर तिमाही का रिजल्ट शानदार रहा है.
मुहूर्त ट्रेडिंग में जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Motilal Oswal Fin को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए? #StockMarket @AnilSinghvi_ @vikassethi_SF pic.twitter.com/Km9YsaHrM2
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 1, 2024
Motilal Oswal Share Price Target
एक्सपर्ट ने Motilal Oswal Financial के लिए 1250 रुपए का लॉन्ग टर्म टारगेट दिया है. वर्तमान स्तर से यह 30% से अधिक है. इसका 52 वीक्स हाई 1063 रुपए और लो 241 रुपए है. पिछले एक हफ्ते में स्टॉक ने 9 फीसदी, एक महीने में 28 फीसदी, इस साल अब तक 200 फीसदी और एक साल में 280 फीसदी का रिटर्न दिया है. 2 साल का रिटर्न 450 फीसदी से अधिक है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है.
TRENDING NOW
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
Mahurat Trading में कंस्ट्रक्शन स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, 2 साल में 224% दिया रिटर्न
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:23 PM IST