मुहूर्त ट्रेडिंग में इन 2 Stocks पर लगाएं दांव, शॉर्ट-टर्म में मिलेगा बंपर रिटर्न
Stocks to BUY: मार्केट एक्सपर्ट विकास सेठी ने मुहूर्त ट्रेंडिग पर निवेशकों के लिए कमाई वाले 2 स्टॉक्स पिक किए हैं. इनमें निवेशकों के शॉर्ट-टर्म में दमदार रिटर्न मिल सकता है.
Stocks to BUY: इस दिवाली 1 नवंबर को मुहूर्त ट्रेडिंग (Muhurat Trading) है. एक घंटे की मुहूर्त ट्रेडिंग निवेश के लिए शुभ समय माना जाता है. आज शाम को बाजार 6-7 बजे के बीच मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए खुलेगा. निवेशक अक्सर इसे अपने पोर्टफोलियो में अच्छे रिटर्न के तौर पर देखते हैं. मार्केट एक्सपर्ट विकास सेठी ने मुहूर्त ट्रेंडिग पर निवेशकों के लिए कमाई वाले 2 स्टॉक्स पिक किए हैं. इनमें निवेशकों के शॉर्ट-टर्म में दमदार रिटर्न मिल सकता है.
Nitin Spinners Share Price History
सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने Nitin Spinners को शॉर्ट-टर्म पिक बनाया है. शॉर्ट-टर्म टारगेट प्राइस 435 रुपये प्रति शेयर है. स्टॉप लॉस 400 रुपये का रखना है. 1-2 दिन में स्टॉक में 5 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है. एक्सपर्ट का कहना है कि यह भारत की लीडिंग कॉटन यार्न, निटेड फैब्रिक्स और वुवेन फैब्रिक्स बनाने वाली कंपनी है. इसके दो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है. इसके क्लाइंट लिस्ट में रेमंड, अरविंद, डोनियर, सियाराम ये सब डोमिस्टिक मार्केट हैं. इंटरनेशनल क्लाइंट में जारा, H&M शामिल हैं. कंपनी का फोकस एक्सपोर्ट्स पर है. वैल्युएडेड प्रोडेक्ट की मैन्युफैक्चरिंग से कंपनी के परफॉर्मेंस में सुधार होगा. FIIs और DIIs का भी कंपनी पर भरोसा है. 15.6 फीसदी हिस्सेदारी रखते हैं. स्टॉक्स में खरीदार करने की सलाह है.
ये भी पढ़ें- महंगी सब्जियों की खेती से मालामाल होंगे किसान, मिलेगी 75% तक सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन
Finloex Industries Share Price History
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक्सपर्ट विकास सेठी ने Finloex Industries में खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 335 रुपये प्रति शेयर है. स्टॉप लॉस 295 रुपये रखना है. करंट प्राइस से शेयर में आगे 8 फीसदी तक उछाल आ सकता है. एक्सपर्ट के मुताबिक, यह भारत की लीडिंग मैन्युफैक्चरर है- पीवीसी रेजिंग, पीवीसी और सी-पीवीसी पाइप बनाती है. यह पीवीसी रेजिंग मार्केट में तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है और पीवीसी पाइप्स बनाने में भारत की दूसरी बड़ी कंपनी है. सरकार के 'हर घर जल' पहल का बेनिफिट्स इस कंपनी को होता है. हाल ही में कंपनी में पुणे में अपनी एक जमीन भी बेची है. इसको करीब 416-417 करोड़ रुपये में बेचा है. वहां पर कंपनी की 10 एकड़ जमीन और है जिसे बेचनी है. FIIs और DIIs की करीब 17-18 फीसदी हिस्सेदारी है. करंट लेवल से खरीदारी करने का मौका है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:27 AM IST