मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की Diwali Picks, इन शेयरों पर दी Buy की राय, जानिए TGT
Muhurat Trading, Anil Singhvi Diwali Pick: दिवाली 2024 की मुहूर्त ट्रेडिंग एक नवंबर शाम छह बजे से शाम सात बजे
तक चलेगी. मुहूर्त ट्रेडिंग में बाजार ने दमदार ओपनिंग की है. जानिए दिवाली पर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी के Top Picks.
Muhurat Trading, Anil Singhvi Diwali Pick: दिवाली 2024 की मुहूर्त ट्रेडिंग एक नवंबर शाम छह बजे से शाम सात बजे
तक चलेगी. ओपनिंग में बीएसई सेंसेक्स ने ट्रिपल सेंचुरी मारी और ये 359.78 अंकों की तेजी के साथ 79748.84 पर ट्रेड कर रहा है. साथ ही निफ्टी 50 214.60 की तेजी के साथ 24311.45 और निफ्टी बैंक 106.10 अंक चढ़कर 24311.45 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. मुहूर्त ट्रेडिंग पर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया है कि इस दिवाली किन शेयरों पर दांव लगाने चाहिए.
Anil Singhvi DIWALI PICK 1
Buy HDFC Bank
यह बैंक हर साल लगभग 20% CAGR की दर से बढ़ रहा है,
मुश्किल समय में भी यह बैंक अच्छा प्रदर्शन करता है, इसलिए आपका पैसा सुरक्षित रहेगा.
बैंक के शेयर की कीमत आकर्षक है.
12 से 18 महीने निवेश करें.
हर सात फीसदी गिरावट पर SIP करें.
CMP 1745
Tgt 1900, 2100, 2200
Anil Singhvi DIWALI PICK 2
Buy Sequent Scientific
वियाश लाइफ के विलय से कंपनी को फायदा होगा.
क्षमता विस्तार से मजबूत वृद्धि की उम्मीद
अनुसंधान और विकास क्षमता 6 गुना और उत्पादन क्षमता 5 गुना बढ़ेगी
एक से तीन साल के लिए करें निवेश
हर 10 फीसदी की गिरावट पर करें SIP
Tgt 325, 400, 500
Anil Singhvi DIWALI PICK 3
TRENDING NOW
Buy EPAC Durables
EMS और ODM सेक्टर्स बेहद मजबूत दिख रहे हैं.
रूम एसी में दूसरा सबसे बड़ा ओरिजिनल डिज़ाइन मैन्युफैक्चरर (ODM)
तेज़ी से विस्तार की योजना
हाल ही में दो बड़े और मशहूर अंतरराष्ट्रीय ब्रांड के साथ साझेदारी हुई है।
साझेदारी से 1 अरब डॉलर (8500 करोड़ रुपये) से ज़्यादा की अतिरिक्त कमाई की उम्मीद है.
साझेदारियों से कंपनी को 1 अरब डॉलर (8500 करोड़ रुपये) से भी ज़्यादा की अतिरिक्त कमाई होने की उम्मीद है.
एक से तीन साल के लिए निवेश करें.
हर 10 फीसदी गिरावट पर SIP करें.
Tgt 500, 650, 800
Anil Singhvi DIWALI PICK 4
Buy ABFRL
पैंटालून्स, वैन ह्यूसन, पीटर इंग्लैंड, लुई फिलिप और रीबॉक जैसे मजबूत ब्रांड
विस्तार की वजह से अच्छी बढ़ोतरी की उम्मीद है.
ट्रेंट के मुकाबले में कीमत बहुत ही आकर्षक है.
कपड़ा बनाने से लेकर महंगी दुकानों तक का सफ़र बहुत मजबूत है.
एक से तीन साल के लिए निवेश करें.
हर 10 फीसदी गिरावट पर SIP करें.
Tgt 450, 600
Anil Singhvi DIWALI PICK 5
Buy Aarti Industries
केमिकल सेक्टर में बहुत मजबूत स्थिति दिख रही है.
कच्चे माल की कीमतें गिर रही हैं और उत्पादों की कीमतें बढ़ रही हैं.
शेयर आकर्षक मूल्यांकन पर कारोबार कर रहा है.
कर्ज कम करने पर कंपनी का फोकस.
हर 10 फीसदी गिरावट पर SIP करें.
एक से तीन साल के लिए निवेश करें.
Tgt 685, 850, 1000
06:40 PM IST