3 गुना हो सकता है यह Stock, आखिर इतना बुलिश क्यों है ब्रोकरेज?
Justdial लोकल सर्च इंजन प्लैटफॉर्म है जो छोटे बिजनेस को डिजिटल प्रजेंस में हेल्प करती है. यह प्रोडक्ट एंड सर्विस सेलर्स को बायर्स ढूंढने में मदद करती है. ब्रोकरेज का मानना है कि यह बिजनेस स्केलेबल है और टेक्नोलॉजी एडवांस्ड है.
Justdial Share Price target 2025.
Justdial Share Price target 2025.
Justdial देश की सबसे बड़ी लोकल सर्च इंजन है. यह 11000 से अधिक पिनकोड्स और 250 शहरों में सर्विसेज देती है और पूरे देश मे इसका प्रजेंस है. यह एक प्लैटफॉर्म है जो मुख्य रूप से प्रोडक्ट्स एंड सर्विस सेलर्स को बायर्स से कनेक्ट करता है. इसका यूजर इंगेजमेंट शानदार है. 150 मिलियन रेटिंग्स एंड रिव्यूज हैं. 46 मिलियन से अधिक लिस्टिंग्स का डेटाबेस है. 198 मिलियन के करीब तिमाही यूनिक विजिटर्स हैं. यह एक सस्टेनेबल, स्केलेबल और प्रॉफिटेबल बिजनेस मॉडल है. यह शेयर फिलहाल 1000 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है.
Justdial Share Price Target
डोमेस्टिक ऐनालिस्ट वेंचुरा सिक्योरिटीज ने Justdial को लेकर एक दमदार रिपोर्ट जारी की है. उसका मानना है कि लॉन्ग टर्म में यह स्टॉक कमाल कर सकता है. अगले 24 महीने के लिहाज से 2920 रुपए का टारगेट दिया गया है. वर्तमान स्तर से यह करीब 3 गुना है. ब्रोकरेज का बुल केस टारगेट 3378 रुपए और बियर केस टारगेट 2689 रुपए का है. फिलहाल यह शेयर 1000 रुपए की रेंज में है. 52 वीक्स हाई 1395 रुपए और लो 770 रुपए है. बता दें कि मई 2013 में इसका आईपीओ आया था जिसका इश्यू प्राइस 543 रुपए था. अगस्त 2014 में शेयर ने 1895 रुपए का लाइफ हाई बनाया था.
मैनेजमेंट एफिशिएंट एंड एक्सपीरियंस्ड
रिपोर्ट में ऐनालिस्ट ने कहा कि Justdial का पैन इंडिया प्रजेंस है. यह कंपनी SME को बिजनेस जेनरेट करने में हेल्प करती है. छोटे-छोटे लोकल बिजनेस को यह ऑनलाइन प्लैटफॉर्म की सुविधा देती है. इसके उन्हें रेवेन्यू जेनरेट करने और बढ़ाने में मदद मिलती है. लोकल सर्च मार्केट में इसके पास फर्स्ट मूवर्स का एडवांटेज है और सालों का अनुभव है. टेक्नोलॉजी एडवांस है और स्केलेबल भी है. मैनेजमेंट एफिशिएंट और एक्सपीरियंस्ड हैं.
डायवर्सिफिकेशन पर कंपनी का फोकस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी अब डायवर्सिफिकेशन को लेकर स्ट्रैटिजी पर काम कर रही है. FY24 में 97% रेवेन्यू लिस्टिंग बिजनेस से आया था. कंपनी अब ऑन-डिमांड सर्विस (JD Xperts), B2B मार्केटप्लेस (JD Mart) और क्लाउड सॉल्यूशन (JD Omni) की मदद से डायवर्सिफिकेशन पर फोकस कर रही है.
री-रेटिंग के लिए तैयार Justdial का शेयर
Justdial का शेयर काफी अट्रैक्टिव वैल्युएशन पर है. कैपेक्स की खास जरूरत नहीं है जिसके कारण कंपनी के पास Q2 के आधार पर 4942 करोड़ रुपए का कैश एंड इन्वेस्टमेंट है. कंपनी का मार्केट कैप केवल 8500 करोड़ रुपए है. कंपनी का ग्रोथ आउटलुक दमदार है. प्रॉफिटैबिलिटी बेहतर होने की उम्मीद है. बैलेंसशीट हेल्दी है. ऐसे में यह एक री-रेटिंग कैंडिडेट है. DII, FII के पास 16% से अधिक हिस्सेदारी है. ऐसे में लॉन्ग टर्म के निवेशक इस स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में जोड़ने पर विचार कर सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:03 PM IST