SBI के करोड़ों कस्टमर्स को झटका! आज से महंगी हो जाएंगी कार लोन से लेकर पर्सनल लोन तक की EMI
SBI MCLR Rates: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने शुक्रवार से MCLR दरों को बढ़ा दिया है. बैंक ने MCLR दरों को 0.05 फीसदी तक बढ़ा दिया है.
SBI MCLR Rates: देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक SBI ने अपने करोड़ों कस्टमर्स को झटका दे दिया है. बैंक ने आज (15 नवंबर) से MCLR दरों को बढ़ा दिया है. MCLR दरों के बढ़ने का सीधा असर आपके पर्सनल लोन, कार लोन और होम लोन की EMI पर पड़ता है. बैंक ने ब्याज दरों को 0.05 फीसदी तक बढ़ा दिया है. हाल ही बैंक ने ये दूसरी बार MCLR दरों में इजाफा किया है.
क्या हैं ताजा MCLR दरें
भारतीय स्टेट बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, बैंक ने 3 महीने, 6 महीने और 1 साल के MCLR दरों को रिवाइज्ड किया है. इसमें 3 महीने की दरों को 8.50 फीसदी से बढ़ाकर 8.55, 6 महीने को 8.85 फीसदी से बढ़ाकर 8.90 फीसदी और 1 साल की दरों को 8.95 फीसदी से बढ़ाकर 9.00 फीसदी कर दिया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
SBI ने केवल तीन, छह और 12 महीने की एमसीएलआर में भी बढ़ोतरी की है. एक दिन, एक महीने, दो साल और तीन साल की अवधि की MCLR को कायम रखा गया है.
42 फीसदी लोन MCLR से जुड़ा
बैंक के चेयरमैन सी एस शेट्टी ने कहा कि बैंक का 42 फीसदी ऋण खंड MCLR से जुड़ा है, जबकि शेष बाहरी बेंचमार्क पर आधारित है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया था कि बैंकिंग प्रणाली में जमा दरें अपने उच्चस्तर पर हैं.
11:38 AM IST