ब्रोकर्स की धोखाधड़ी पर लगाम लगाने को नियम बनाएगा SEBI, म्यूचुअल फंड्स के लिए स्पॉन्सर नियमों में बदलाव
स्टॉक ब्रोकर्स की तरफ से किसी तरह के फ्रॉड को रोकने के लिए मार्केट रेग्युलेटर SEBI की तरफ से कई अहम कदम उठाए गए हैं. मसलन, ट्रेडिंग के लिए क्लाइंट का जो पैसा होगा, उसे ब्रोकर्स के अकाउंट में ट्रांसफर नहीं किया जाएगा. इस फंड को ब्लॉक कर दिया जाएगा.
मार्केट रेग्युलेटर SEBI ने ब्रोकर्स की तरफ से किसी तरह की धोखाधड़ी पर लगाम लगाने के लिए बड़ा फैसला किया है. इसके अलावा म्यूचुअल फंड्स के स्पॉन्सर नियमों में भी बड़ा बदलाव किया गया है. आज मार्केट रेग्युलेटर ने बाजार व्यवस्था तथा कंपनी संचालन को और बेहतर बनाने के लिए कई प्रस्तावों को मंजूरी दी है. सेबी चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच ने कहा कि क्लाइंट का ट्रेडिंग वाला पैस ब्रोकर्स के पास रिस्की है. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि ट्रेडिंग के लिए क्लाइंट का पैसा ब्रोकर्स के अकाउंट में ट्रांसफर नहीं हो.
इन्वेस्टर अपना पैसा ब्लॉक कर सकेंगे
इन्वेस्टर्स के पास यह विकल्प होगा कि वह ब्रोकर्स के पास अपना पैसा ब्लॉक कर सके. अन्य प्रस्ताव के तहत लिस्टेड कंपनियों के निदेशक मंडल में स्थायी रूप से बने होने के चलन को समाप्त करना तथा शेयर ब्रोकरों की धोखाधड़ी पर लगाम लगाने को लेकर नियम शामिल हैं. सेबी के निदेशक मंडल की बुधवार को हुई बैठक में इन प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी.
म्यूचुअल फंड में ESG की अलग कैटेगरी होगी : माधबी पुरी बुच, चेयरपर्सन, SEBI
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 29, 2023
Zee Business LIVE : https://t.co/m8H0rFPySl@BrajeshKMZee | @SEBI_India pic.twitter.com/mO7J43Kpw9
प्राइवेट इक्विटी फंड्स को स्पॉन्सर बनने की मंजूरी
SEBI ने प्राइवेट इक्विटी फंड्स को म्यूचुअल फंड का प्रायोजक बनने की नियामकीय रूपरेखा को भी मंजूरी दी. इस कदम से म्यूचुअल फंड को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी. इसके अलावा सेबी ने लिस्टेड कंपनियों के लिये पर्यावरण, सामाजिक और संचालन (ईएसजी) के बारे में खुलासों को लेकर नियामकीय व्यवस्था को मंजूरी दी.
ESG रेटिंग करने वाली कंपनियों को रेटिंग एजेंसी के रेगुलेशन में लाएंगे : माधबी पुरी बुच, चेयरपर्सन, SEBI
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 29, 2023
Zee Business LIVE : https://t.co/m8H0rFPySl@BrajeshKMZee | @SEBI_India pic.twitter.com/sscR2hMpHO
फंड ब्लॉक की सुविधा मिलेगी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इसके अलावा बाजार नियामक आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) की तरह शेयर खरीद-बिक्री बाजार के लिये फंड को ‘ब्लॉक’ करने की सुविधा शुरू करेगा. इस पहल का उद्देश्य निवेशकों के पैसे को शेयर ब्रोकरों के दुरुपयोग से सुरक्षित रखना है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:35 PM IST