आपके पास है ये शेयर? Sebi ने कंपनी को किया आगाह, 2 साल में दिया 120% रिटर्न
Insider Trading: मार्केट रेगुलेटर सेबी (Sebi) ने एबीबी इंडिया को कर्मचारियों के इनसाइडर ट्रेडिंग (Insider Trading) के उल्लंघन के लिए आगाह किया है.
Insider Trading: हैवी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट कंपनी एबीबी इंडिया पर बड़ी खबर है. मार्केट रेगुलेटर सेबी (Sebi) ने एबीबी इंडिया को कर्मचारियों के इनसाइडर ट्रेडिंग (Insider Trading) के उल्लंघन के लिए आगाह किया है. कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी. गुरुवार (14 नवंबर) को कंपनी का शेयर 1.79 फीसदी गिरकर 6680.30 रुपये पर बंद हुआ. एक साल में शेयर (ABB India Share) ने निवेशकों को 57% का रिटर्न दिया है. सोमवार को बाजार खुलने पर स्टॉक पर इस खबर का असर दिख सकता है.
ABB India Share: इनसाइडर ट्रेडिंग के नियमों का उल्लंघन
एबीबी इंडिया को उसके दो कर्मचारियों के भेदिया कारोबार नियमों के उल्लंघन के मामले में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) ने आगाह किया है. एबीबी इंडिया ने शेयर बाजार को शुक्रवार (15 नवंबर) को दी सूचना में बताया कि उसे 8 नवंबर, 2024 की तारीख वाला चेतावनी पत्र 14 नवंबर, 2024 को मिला.
ये भी पढ़ें- 7 दिन में तगड़ा रिटर्न, खरीद लें ये 5 स्टॉक्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी के अनुसार, कंपनी सचिव को कंपनी के दो नामित व्यक्तियों द्वारा सेबी (Prohibition of Insider Trading) विनियम, 2015 के उल्लंघन के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड के उप-महाप्रबंधक से प्रशासनिक चेतावनी पत्र मिला है. बता दें कि ABB इलेक्ट्रिफिकेशन और ऑटोमेशन की ग्लोबल टेक्नोलॉजी कंपनी है.
ABB India Share: 2 साल में 120% रिटर्न
ABB India की स्टॉक परफॉर्मेंस देखें तो इस हफ्ते शेयर 4.51%, 2 हफ्ते में 10%, एक महीने में 22% और बीते 6 महाने में 17% से ज्यादा टूट चुका है. हालांकि, इस साल शेयर में अब तक 43% का उछाल आया है. पिछले एक साल में स्टॉक ने निवेशकों को 120% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले 3 वर्ष में शेयर का रिटर्न 201% और बीते 5 वर्ष में 418% रहा. स्टॉक का 52 वीक हाई 9.200 रुपये और 52 वीक लो 4,193.05 रुपये है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 1,41,561.15 करोड़ रुपये है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:24 PM IST