SEBI ने शुरू किया सर्टिफिकेशन एग्जाम, निवेशक, निवेश और बाजार की अपनी समझ को फ्री में कर सकेंगे टेस्ट
डिजिटल फाइनेंशियल एजुकेशन के लिए SEBI ने सर्टिफिकेशन एग्जाम शुरू किया है. निवेशक, निवेश और बाजार की अपनी समझ को फ्री में टेस्ट कर सकेंगे.
Sebi: कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी (Sebi) ने निवेशकों के लिए एक फ्री और वॉलंटरी ऑनलाइन प्रमाणन परीक्षा शुरू की, जो व्यक्तियों को शेयर बाजार में निवेश के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल करने में मदद करेगी. निवेशक, निवेश और बाजार की अपनी समझ को फ्री में टेस्ट कर सकेंगे.
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने बयान में कहा कि राष्ट्रीय प्रतिभूति बाजार संस्थान (NISM) के सहयोग से विकसित इस स्वैच्छिक प्रमाणन का उद्देश्य निवेशकों को बाजारों और निवेश के बारे में अपनी जानकारी को परखने में मदद करना है. सर्टिफिकेशन परीक्षा को भारतीय सिक्योरिटी मार्केट्स में निवेश के बारे में विस्तृत ज्ञान पाने की उनकी यात्रा में व्यक्तियों की सहायता के लिए डिजाइन किया गया है.
ये भी पढ़ें- बाजार बंद होने के बाद आई खुशखबरी, कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिले 2 बड़े ऑर्डर, दो साल में 315% दिया रिटर्न, रखें नजर
निवेशकों की समझ बढ़ाने में मदद करेगी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
इस परीक्षा की शुरुआत के मौके पर सेबी के पूर्णकालिक सदस्य अनंत नारायण जी ने कहा कि नई प्रमाणन परीक्षा सिक्योरिटी मार्केट में डिजिटल वित्तीय शिक्षा को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
🔸डिजिटल फाइनेंशियल एजुकेशन के लिए SEBI ने सर्टिफिकेशन एग्जाम शुरू किया
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 11, 2024
🔸निवेशक, निवेश और बाजार की अपनी समझ को फ्री में टेस्ट कर सकेंगे
🔸NISM की मदद से SEBI ने तैयार किया सर्टिफिकेशन प्रोग्राम
🔸SEBI और NISM की वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं टेस्ट #SEBI #NISM… pic.twitter.com/zE3pxcEXyi
उन्होंने कहा, यह ऑनलाइन परीक्षा निवेश प्रक्रिया और प्रतिभूति बाजार में संबंधित जोखिमों के बारे में निवेशकों की समझ बढ़ाने में मदद करेगी. इस तरह यह जोखिम उठाने की क्षमता के अनुरूप निवेश का एक कुशल नजरिया अपनाने को बढ़ावा देगी.
ये भी पढ़ें- Navratna PSU को मिले ₹878 करोड़ के ताबड़तोड़ ऑर्डर, स्टॉक बना रॉकेट, 1 साल में दिया 276% रिटर्न
08:01 PM IST