Kotak Securities के सर्वर में आ रही दिक्कत, ट्रेडर्स नहीं कर पा रहे लॉगिन, जानिए डिटेल्स
Kotak Securities: कंपनी के बयान के मुताबिक, कोटक सिक्योरिटीज के ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर टेक्निकल इश्यू देखने को मिल रहे हैं. इंवेस्टर्स अपने अकाउंट लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं.
Kotak Securities: कोटक सिक्योरिटीज के जरिए शेयर बाजार में पैसा लगाने वाले निवेशकों के लिए बड़ी खबर है. कोटक सिक्योरिटीज के सर्वर में दिक्कत आ रही है और वहां ट्रेडर्स अपना अकाउंट लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं. कंपनी ने एक बयान के जरिए इस सूचना की जानकारी दी. कंपनी के बयान के मुताबिक, कोटक सिक्योरिटीज के ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर टेक्निकल इश्यू देखने को मिल रहे हैं, जिसकी वजह से निवेशक अपने अकाउंट नहीं खोल पा रहे हैं और ट्रेडिंग नहीं कर पा रहे हैं.
ट्विटर के जरिए कंपनी ने दी जानकारी
कंपनी ने अपने बयान में बताया कि वो इस टेक्निकल इश्यू को लेकर काम कर रही है और इसे सुलझाने पर कंपनी का फोकस है. कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए इस बात की जानकारी दी है कि उनके प्लेटफॉर्म के जरिए निवेशक अपने अकाउंट को ट्रैक नहीं कर पा रहे हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
Pharma सेक्टर के स्मॉलकैप स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी; मिलेगा मोटा रिटर्न! एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
समस्या को सुलझाने पर कर रही काम
ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म कोटक सिक्योरिटीज ने अपने ट्विटर हैंडल से बताया कि हमारे ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर टेक्निकल इश्यू की वजह से निवेशकों को लॉगिन करने में दिक्कत आ रही है. हम इस समस्या का समाधान ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं और जैसे ही ये ठीक होता है हम अपने निवेशकों को ट्विटर हैंडल के जरिए इसकी सूचना दे देंगे.
We are facing intermittent technical issues on our trading platforms.
— Kotak Securities Ltd (@kotaksecurities) May 4, 2022
We are working to resolve the issue. We regret the inconvenience caused and will share an update as soon as this is resolved.
यहां देखें पूरा वीडियो
#BreakingNews
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 4, 2022
कोटक सिक्योरिटीज के सर्वर में आ रही दिक्कत
ट्रेडर नहीं कर पा रहे हैं लॉगिन#KotakSecurities pic.twitter.com/m1uAh2MrVf
12:32 PM IST