Lupin Share Price: 5% उछल गया दिग्गज फार्मा स्टॉक, जानें क्यों आई तेजी
Lupin Share Price: आज Lupin Ltd. के शेयरों में जबरदस्त तेजी दिखाई दी. स्टॉक 5.32% के आसपास का उछाल देख रहा था. स्टॉक 1645 रुपये पर खुला था और 1725 रुपये के इंट्राडे हाई पर चला गया.
Lupin Share Price: दिग्गज फार्मास्यूटिकल कंपनी Lupin Ltd. के शेयरों में जबरदस्त तेजी दिखाई दी. स्टॉक 5.32% के आसपास का उछाल देख रहा था. स्टॉक 1645 रुपये पर खुला था और 1725 रुपये के इंट्राडे हाई पर चला गया. 1727 इसका 52 हफ्तों का हाई है. 11:40 के आसपास इसमें 4.99% की तेजी के साथ 1712 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
Lupin Share में क्यों आई तेजी?
दरअसल, इक्विटी फर्म Kotak Securities ने इस शेयर पर अपनी कॉल को अपग्रेड किया है. ब्रोकरेज ने Lupin पर 'SELL' की रेटिंग को अपग्रेड करके 'BUY' कर दिया है. वहीं 1400 के टारगेट को 1805 रुपये तक बढ़ा दिया है, जोकि पिछली क्लोजिंग के मुकाबले 11 प्रतिशत का अपसाइड है.
ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का US पोर्टफोलियो अच्छा आउटलुक दिखा रहा है. FY25 और FY26 में अनुमान से अच्छा प्रदर्शन रह सकता है. कंपनी की सेल्स ट्रैजेक्टरी मजबूत बनी रह सकती है. कंपनी के प्रॉडक्ट्स की बिक्री को लेकर आउटलुक अच्छा है, जिससे अर्निंग्स भी अच्छी रह सकती है. ब्रोकरेज का अनुमान है कि FY25 यूएस में Lupin के सेल्स में 12% ग्रोथ और FY26 में 11% तेजी का अनुमान है.
Lupin Share Price History
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Lupin के शेयरों पर आउटलुक तो अच्छा दिख ही रहा है. इसकी शेयर प्राइस हिस्ट्री भी अच्छी है. शेयर 1 महीने में 9 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ा है. वहीं, 6 महीने में ये 22 पर्सेंट ऊपर चल रहा है. 4 जनवरी को ये 1399 रुपये पर था. अगर 1 साल की बात करें तो ये 91.41% का रिटर्न दे चुका है. 4 जुलाई 2023, का स्टॉक की कीमत 891 रुपये थी.
12:02 PM IST