नए साल से महंगी हो जाएगी Mercedes की गाड़ियां, कंपनी ने किया कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान, इतना पड़ेगा जेब पर असर
Mercedes Price Hike:
Mercedes Price Hike: नए साल से मर्सिडीज की सवारी महंगी हो जाएगी. दरअसल, जर्मनी की लग्जरी कारमेकर मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) ने नए साल से कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. ऑटो कंपनी ने कहा कि वह 1 जनवरी, 2025 से अपने वाहनों की कीमतों में 3% तक की बढ़ोतरी करेगी. कंपनी ने कहा कि लागत में बढ़ोतरी मुद्रास्फीति के दबाव और उच्च परिचालन व्यय के कारण उसे यह कदम उठाना पड़ रहा है.
9 लाख रुपये तक बढ़ाई जाएंगी कीमतें
मर्सिडीज-बेंज इंडिया (Mercedes-Benz) ने बयान में कहा कि भारत में मर्सिडीज-बेंज कारों की कीमतें जीएलसी (GLC) के लिए 2 लाख रुपये और मर्सिडीज-मेबैक एस 680 लग्जरी लिमोसिन (Maybach S 680 luxury limousine) के लिए 9 लाख रुपये तक बढ़ाई जाएंगी.
ये भी पढ़ें- 7 दिन में तगड़ा रिटर्न, खरीद लें ये 5 स्टॉक्स
इस वजह से बढ़ाई कीमतें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मर्सिडीज-बेंज इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) संतोष अय्यर ने कहा, पिछली तीन तिमाहियों से, हम अपनी लागत संरचना पर बढ़ते दबाव का सामना कर रहे हैं. ऐसा मुख्य रूप से कच्चे माल की बढ़ती लागत, कमोडिटी कीमतों में उतार-चढ़ाव, लॉजिस्टिक खर्चों में बढ़ोतरी और मुद्रास्फीति के चलते है. उन्होंने आगे कहा कि बिजनेस की स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए हमने कीमतों में मामूली बढ़ोतरी का फैसला किया है.
अय्यर ने कहा कि यह कीमत सुधार उन वाहनों पर लागू होगा जो वर्तमान में स्टॉक में नहीं हैं, जिससे 31 दिसंबर, 2024 तक सभी मौजूदा और भविष्य की बुकिंग के लिए प्राइस प्रोटेक्शन की पेशकश की जाएगी. उन्होंने कहा, मर्सिडीज-बेंज फाइनेंशियल सर्विसेज (Mercedes-Benz Financial Services) के फ्लेक्सिबल फाइनेंसिंग विकल्प हमारे ग्राहकों के लिए ओनरशीप कुल लागत सुनिश्चित करेंगे. वर्तमान में, मर्सिडीज-बेंज इंडिया (Mercedes-Benz India) कई तरह की गाड़ियां बेचती है, जिनकी कीमत A-क्लास के लिए 45 लाख रुपये से लेकर G63 SUV के लिए 3.6 करोड़ रुपये तक है.
05:14 PM IST