₹1.95 करोड़ में लॉन्च हुई नई Mercedes AMG C 63 SE Performance; धांसू फीचर्स से लैस
कंपनी ने लग्जरी परफॉर्मेंस सेगमेंट में एक और एक्सक्लूसिव कार Mercedes AMG C 63 SE Performance को लॉन्च कर दिया है. ये कार पूरी तरह से AMG Performance 4MATIC+ ऑल व्हील ड्राइव के साथ आती है.
Mercedes AMG C 63 SE Performance Launched in India: लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी मर्सिडीज ने एक और स्पोर्ट्स कार को इंडियन मार्केट में पेश कर दिया है. कंपनी ने लग्जरी परफॉर्मेंस सेगमेंट में एक और एक्सक्लूसिव कार Mercedes AMG C 63 SE Performance को लॉन्च कर दिया है. ये कार पूरी तरह से AMG Performance 4MATIC+ ऑल व्हील ड्राइव के साथ आती है. कार में हाइब्रिड पावरट्रेन दिया गया है, जो जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है. कार में 2.0 लीटर एएमजी टर्बो इंजन मिलता है, जो इलेक्ट्रिक ड्राइव यूनिट (EDU) के साथ आता है. ये कार मात्र 3.4 सेकंड में 0-100 kmph की स्पीड पकड़ लेती है. इस कार में DRIFT Mode भी दिया गया है.
Mercedes AMG C 63 SE Performance का इंजन
इंजन की बात करें तो ये कार बेहतरीन परफॉर्मेंस वाले इंजन के साथ आती है. इसमें 2 लीटर का टर्बो इंजन दिया है, जो 680 एचपी की मैक्सिमम पावर और 1020 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. कार में 4 सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा कार में डायनैमिक रियर इलेक्ट्रिक मोटर भी दी गई है, जो अतिरिक्त 204 एचपी और 320 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है. इससे कार का एक्सक्लेरेशन बढ़िया होता है.
कार के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स
AMG C 63 SE Performance में सेफ्टी फीचर्स
TRENDING NOW
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस कार में स्टेट ऑफ द आर्ट सेफ्टी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. इसमें एक्टिव ब्रेक असिस्ट्स, प्री-सेफ और 7 एयरबैग्स दिए गए हैं. ये स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर मिलते हैं. इसके अलावा इस कार में 360 डिग्री कैमरा समेत कई सारे फीचर्स को भी दिया गया है.
कैसा है इंटीरियर और एक्सटीरियर
एक्सटीरियर की बात करें तो इस कार मसकूलर डिजाइन दिया गया है. पिछली कार के मुकाबले नई कार में लंबाई 83 mm बढ़ी है. कार में सिग्नेचर AMG एलिमेंट्स दिए गए हैं. इसमें यूनीक बोनट एयर आउटलेट और आइकॉनिक ग्रिल दिया गया है, ताकि फ्रंट प्रोफाइल को और बोल्ड किया जा सके. कार में 20 इंच के एलॉय व्हील्स मिलते हैं. कार में कार्बन फाइबर इंटीरियर ट्रिम, हेड-अप डिस्प्ले और दूसरे बढ़िया फीचर्स दिए गए हैं.
इसके इंटीरियर की बात करें तो कार की सीट्स में Nappa Leather का इस्तेमाल किया गया है. साथ में वेंटिलेटेड सीट्स दी गई हैं. कार में लेटेस्ट MBUX इन्फोटेन्मेंट सिस्टम दिया गया है. साथ में 12.3 इंच की डुअल स्क्रीन मिलती है. कार में Burmester® के 3डी सराउंड साउंड सिस्टम, साथ में 15 स्पीकर और 710 W का आउटपुट मिलता है.
AMG C 63 SE Performance की कीमत
मर्सिडीज एमजी C 63 SE Performance की कीमत 1.95 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) है. इस कार की बुकिंग शुरू हो चुकी हैं और इसकी डिलिवरी 2025 की दूसरी तिमाही से शुरू हो जाएगी.
03:59 PM IST