POK नहीं जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी, टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान को लगा झटका, रिपोर्ट में दावा
ICC Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के टूर का ऐलान भी हो चुका है. आईसीसी ने पाक अधिकृत कश्मीर स्कार्दू, हुंजा और मुजफ्फराबाद में चैंपियंस ट्रॉफी के नियोजित ट्रॉफी दौरे को रद्द कर दिया है, ये क्षेत्र पाकिस्तान के पीओके में आते हैं.
ICC Champions Trophy: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के ट्रॉफी टूर की घोषणा के बाद, जिसमें 'पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर' (पीओके) के तीन शहरों को शामिल किया गया था, उसे आईसीसी ने कथित तौर पर मेजबान टीम को विवादित पीओके क्षेत्र में टूर करने से मना कर दिया है. आईसीसी ने स्कार्दू, हुंजा और मुजफ्फराबाद में चैंपियंस ट्रॉफी के नियोजित ट्रॉफी दौरे को रद्द कर दिया है, ये क्षेत्र पाकिस्तान के पीओके में आते हैं.
ICC Champions Trophy: ट्रॉफी टूर के शेड्यूल में हो सकता है बदलाव
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने दुबई से इस्लामाबाद भेज दिया है. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस ट्रॉफी के टूर के लिए तैयार है. चैंपियंस ट्रॉफी के टूर का ऐलान भी हो चुका है. इसी बीच एक रिपोर्ट आ रही है कि आईसीसी ने इसमें बदलाव की मांग की है. यानी पीसीबी को ट्रॉफी के टूर के लिए तैयार किए गए शेड्यूल में बदलाव करना पड़ सकता है. भारत पहले ही पाकिस्तान का दौरा करने से इंकार कर चुका है. उसने आईसीसी को भी यह बात बता दी है.
ICC Champions Trophy: POK के स्कार्दू, हुंजा, मुजफ्फराबाद में होना था ट्रॉफी टूर
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक्स पर पोस्ट किया, "आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ट्रॉफी टूर 16 नवंबर को इस्लामाबाद में शुरू होगा. जिसमें स्कार्दू, हुंजा और मुजफ्फराबाद जैसे दर्शनीय पर्यटन स्थलों का भी दौरा किया जाएगा। 16-24 नवंबर तक ओवल में सरफराज अहमद द्वारा 2017 में उठाई गई ट्रॉफी की एक झलक देखने को मिलेगी." हालांकि, रिपोर्टों के अनुसार आईसीसी ने पीसीबी को पीओके के हिस्से वाले क्षेत्रों में 'ट्रॉफी टूर' आयोजित करने से मना कर दिया है, क्योंकि बीसीसीआई ने कथित तौर पर इस ओर ध्यान दिलाया था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पीसीबी ने आईसीसी को पत्र लिखकर भारत के पाकिस्तान न जाने के फैसले पर स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही, पीसीबी इस मामले में कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन (सीएएस) का दरवाजा खटखटाने के विकल्प पर विचार कर रहा है, क्योंकि वे पूरे टूर्नामेंट को पाकिस्तान में आयोजित करने पर अड़े हुए हैं.
07:30 PM IST