Diwali 2024 Picks: अगली दीवाली तक इन 8 शेयरों में होगी धनवर्षा, हाई रिटर्न को लेकर भरोसा मजबूत
Diwali 2024 Picks: ब्रोकरेज ने मार्केट, सेक्टर्स और स्टॉक्स के आकलन के आधार पर 8 दमदार शेयरों को संवत 2081 के लिए चुना है. इन Fundamental Muhurat Picks में Aadhar Housing, Axis Bank, Fiem Industries, Gravita India, Godrej Agrovet, JB Chemicals, SH Kelkar, Zomato शामिल हैं.
Diwali 2024 Picks
Diwali 2024 Picks
Diwali 2024 Picks: विदेशी और घरेलू सेंटीमेंट्स का असर बाजार पर दिखाई दे रहा है. संवत 2080 (Samvat 2080) में बाजार में शानदार तेजी दिखाई. सितंबर में निफ्टी ने 26250 और सेंसेक्स ने 85900 का रिकॉर्ड लेवल पार किया. संवत 2080 में बेंचमार्क इंडेक्स करीब 25 फीसदी उछले हैं. ब्रोकरेज फर्म कोटक सिक्युरिटीज (Kotak Securities) का कहना है कि भारत के मैक्रोइकोनॉमिक्स बेहतर नजर आ रहे हैं. मजबूत ग्रोथ आउटलुक मजबूत है. GST कलेक्शन, IIP के आंकड़े, फॉरेन ट्रेड, वित्तीय घाटा, रुपये में मजबूती समेत कई इंडिकेटर्स लगातार दमदार बने हुए हैं.
ब्रोकरेज ने मार्केट, सेक्टर्स और स्टॉक्स के आकलन के आधार पर 8 दमदार शेयरों को संवत 2081 के लिए चुना है. इन Fundamental Muhurat Picks में Aadhar Housing, Axis Bank, Fiem Industries, Gravita India, Godrej Agrovet, JB Chemicals, SH Kelkar, Zomato शामिल हैं. इन स्टॉक्स में अगले 12 महीने यानी अगली दिवाली तक 38 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि घरेलू इनफ्लो और नॉन-इंस्टीट्यूशनल सेंटीमेंट मजबूत बना रहेगा और चीन के बाजारों में तेजी का कोई असर पड़ने की संभावना नहीं है. भारत के घरेलू नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर प्राइस सेंसेटिव बिडिंग/बाइंग को जारी रखेंगे. मार्केट में हाई रिटर्न को लेकर उनका भरोसा मजबूत है. ट्रेलिंग रिटर्न भी अछा दिखाई दे रहा है. इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (MFs) के पास वैल्युएशन या कन्विक्शन लेवल पर ध्यान दिए बिना घरेलू म्यूचुअल फंड्स में निवेश करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. ऐसे मार्केट में वैल्युएशन काफी हद तक बढ़ चुके हैं. FY24 में 19.8 फीसदी की अर्निंग्स ग्रोथ के बाद उम्मीद है कि FY25 में Nifty-50 की ग्रोथ 6.7 फीसदी (EPS of 1042) रहेगी. FY26 में यह 17.3 फीसदी (EPS of 1222) जा सकती है. FY25 में में सभी सेक्टर्स में अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकरेज का कहना है कि ज्यादातर सेक्टर और स्टॉक्स काफी ओवरवैल्यूड हैं. इनमें लार्ज कैप कंज्यूमर, आईटी सर्विसेज और फार्मास्यूटिकल्स कम ओवरवैल्यूड हैं. इनवेस्टमेंट सेक्टर में मीडियम और लो-क्वॉलिटी कंपनियां बहुत ज्यादा ओवरवैल्युड हैं. ब्रॉडर मार्केट में वैल्युएशंस बेहतर है. मार्केट करेक्शन में मौके बन रहे हैं और इसका फायदा क्वॉलिटी स्टॉक्स (आकर्षक वैल्युएशन के साथ) को लंबी अवधि के लिए पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
12 महीने के लिए 8 दमदार शेयर
Aadhar Housing
Aadhar Housing पर शेयर इंडिया ने BUY की सलाह दी है. फेयर वैल्यू 550 रुपये प्रति शेयर है. 21 अक्टूबर 2024 को शेयर 430 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह अगली दिवाली तक यह शेयर करीब 28% रिटर्न दे सकता है.
Axis Bank
Axis Bank पर शेयर इंडिया ने BUY की सलाह दी है. फेयर वैल्यू 1500 रुपये प्रति शेयर है. 21 अक्टूबर 2024 को शेयर 1190 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह अगली दिवाली तक यह शेयर करीब 26% रिटर्न दे सकता है.
Fiem Industries
Fiem Industries पर शेयर इंडिया ने BUY की सलाह दी है. फेयर वैल्यू 2140 रुपये प्रति शेयर है. 21 अक्टूबर 2024 को शेयर 1550 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह अगली दिवाली तक यह शेयर करीब 38% रिटर्न दे सकता है.
Gravita India
Gravita India पर शेयर इंडिया ने ADD की सलाह दी है. फेयर वैल्यू 2800 रुपये प्रति शेयर है. 21 अक्टूबर 2024 को शेयर 2252 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह अगली दिवाली तक यह शेयर करीब 24% रिटर्न दे सकता है.
Godrej Agrovet
Godrej Agrovet पर शेयर इंडिया ने ADD की सलाह दी है. फेयर वैल्यू 850 रुपये प्रति शेयर है. 21 अक्टूबर 2024 को शेयर 766 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह अगली दिवाली तक यह शेयर करीब 11% रिटर्न दे सकता है.
JB Chemicals
JB Chemicals पर शेयर इंडिया ने BUY की सलाह दी है. फेयर वैल्यू 2255 रुपये प्रति शेयर है. 21 अक्टूबर 2024 को शेयर 1906 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह अगली दिवाली तक यह शेयर करीब 18% रिटर्न दे सकता है.
SH Kelkar
SH Kelkar पर शेयर इंडिया ने BUY की सलाह दी है. फेयर वैल्यू 400 रुपये प्रति शेयर है. 21 अक्टूबर 2024 को शेयर 306 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह अगली दिवाली तक यह शेयर करीब 31% रिटर्न दे सकता है.
Zomato
Zomato पर शेयर इंडिया ने BUY की सलाह दी है. फेयर वैल्यू 315 रुपये प्रति शेयर है. 21 अक्टूबर 2024 को शेयर 265 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह अगली दिवाली तक यह शेयर करीब 19% रिटर्न दे सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:56 AM IST