Kotak Neo App: ट्रेडर्स के लिए कोटक सिक्योरिटीज़ लाया फास्ट ट्रेडिंग इकोसिस्टम, घट जाएगा वेटिंग टाइम
Kotak Securities ने अपना नया ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म इकोसिस्टम Kotak Neo ऐप लॉन्च किया है, जो मोबाइल ऐप, वेबसाइट ट्रेड API और नेस्ट ट्रेडिंग टर्मिनल के साथ मल्टी-प्लेटफॉर्म का एक्सेस देगा.
Kotak Securities Limited ने अपना नया ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म इकोसिस्टम Kotak Neo ऐप लॉन्च किया है. इस प्लेटफॉर्म पर ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स का एक्सपीरियंस अब और बेहतर हो सकेगा. Kotak Neo मोबाइल ऐप, वेबसाइट ट्रेड API और नेस्ट ट्रेडिंग टर्मिनल के साथ मल्टी-प्लेटफॉर्म का एक्सेस देगा. इस इकोसिस्टम को यूजर बिहेवियर, ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स से उनकी जरूरतों पर चर्चा करके तैयार किया गया है. इन्वेस्टर्स को अब अपनी जरूरत के हिसाब से रेगुलर ऐप अपडेट मिलेगा. Kotak Neo पर कोटक सिक्योरिटी की रिसर्च टीम इन्वेस्टर्स को लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के साथ इंट्राडे के लिए ट्रेडिंग कॉल और शॉर्ट टर्म ट्रेड रेकमेंड करती है. इसके अलावा, प्लेटफॉर्म पर कई ट्रेडर फ्रेंडली फीचर्स, जैसे कि वन-क्लिक स्क्वेयर ऑफ, फास्टर ऑर्डर एक्जीक्यूशन, बास्केट ऑर्डर्स, एडवांस चार्ट और मार्जिन ट्रेडिंग फैसिलिटी भी मिलती है.
कोटक सिक्योरिटीज लिमिटेड के एमडी और सीईओ जयदीप हंसराज ने कहा कि "वक्त आ गया था कि कस्टमर के लिए वेटिंग टाइम और पुराने पड़ चुके कस्टमर एक्सपीरियंस को बदला जाए. मैं कोटक नियो की लॉन्चिंग को लेकर बहुत उत्साहित हूं, क्योंकि यह ऐसे फीचर्स और स्पीड से लैस है, जिसकी ट्रेडिंग के वक्त जरूरत महसूस होती है. कोटक नियो को शुरुआत में काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. प्लेस्टोर पर इसकी ऐप रेटिंग 4.4 पर बनी हुई है."
कोटक नियो, कोटक सिक्योरिटीज के जॉइंट प्रेसिडेंट और हेड संदीप चौरडिया ने कहा कि "कोटक नियो को बनाते हुए हमने कस्टमर को फोकस में रखा है. इसका इंटरफेस काफी सीधा-साफ है. कोई नया कस्टमर भी इससे जुड़कर अपनी ट्रेडिंग जर्नी की शुरुआत कर सकता है."
Kotak Securities के प्राइसिंग प्लान
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पिछले कुछ वक्त में कोटक सिक्योरिटीज़ ने दो प्राइसिंग प्लान- “Trade Free” और “Trade Free Youth” लॉन्च किया है. “Trade Free” ऐसा अकेला प्लान है, जो इंट्राडे ट्रेडिंग पर जीरो ब्रोकरेज ऑफर करता है. “Trade Free Youth” के जरिए युवा ट्रेडर्स जीरो ब्रोकरेज पर डिलीवरी और इंट्राडे दोनों में ट्रेडिंग कर सकते हैं.
01:17 PM IST