Gold Silver Price: सोने में तेजी जारी, भाव निकला ₹62500 के पार, चांदी को भी लगे पंख
Gold Silver Price: सोने और चांदी में तेजी की वजह US FED का ब्याज दरों को स्थिर रखना और आगे कटौती के संकेत देना है. इसके चलते डॉलर इंडेक्स 102 के नीचे फिसल गया है. 10-ईयर बॉन्ड यील्ड भी 4 फीसदी के नीचे फिसल गया है.
Gold Silver Price: अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते बुलियन मार्केट में तेजी का सिलसिला जारी है. सोने और चांदी की कीमतों में शुक्रवार को भी मजबूती दर्ज की जा रही. क्योंकि डॉलर इंडेक्स और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में नरमी देखने को मिल रही है. नतीजतन, विदेशी और घरेलू मार्केट में सोने के भाव में नरमी है. सोने का भाव शुरुआती कारोबार 62500 रुपए प्रति 10 ग्राम के पार निकल गया है.
घरेलू बाजार में सोने का भाव
घरेलू वायदा बाजार में सोने और चांदी में उछाल है. MCX पर सोने का रेट करीब 100 रुपए की उछाल के साथ 62530 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. चांदी की कीमत भी 70 रुपए की मामूली तेजी के साथ ट्रेड कर रही. MCX पर चांदी की कीमत 75150 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही.
विदेशी बाजारों में सोना-चांदी
इंटरनेशनल स्पॉट मार्केट में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज की जा रही. सोने का भाव 10 दिन के हाई पर पहुंच गया है. कॉमैक्स पर सोने का रेट 2050 डॉलर प्रति ऑन्स पर ट्रेड कर रहा है. चांदी की कीमत भी 24.50 डॉलर प्रति ऑन्स के पास ट्रेड कर रही है.
सोने-चांदी में क्यों है उछाल?
TRENDING NOW
बैटरी बनाने वाली कंपनियों के शेयरों पर रखें, भारत में लिथियम-आयन बैटरी की मांग FY30 बढ़कर तक 127 GWh हो जाएगी
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
सोने और चांदी में तेजी की वजह US FED का ब्याज दरों को स्थिर रखना और आगे कटौती के संकेत देना है. इसके चलते डॉलर इंडेक्स 102 के नीचे फिसल गया है. 10-ईयर बॉन्ड यील्ड भी 4 फीसदी के नीचे फिसल गया है. नतीजनत, सोने और चांदी की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है.
10:17 AM IST