Gold-Silver price: फिर से सस्ता हुआ सोना, खरीदने जा रहे हैं ज्वैलरी तो पहले जान लीजिए आज का भाव
कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमत 150 गिर गई. इस गिरावट के साथ ही सोने की कीमत 81,150 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई.
कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमत 150 गिर गई. इस गिरावट के साथ ही सोने की कीमत 81,150 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. ज्वैलरी और रिटेल विक्रेताओं की कमजोर मांग के कारण भी बहुमूल्य धातु की कीमतों पर असर पड़ा. वहीं दूसरी ओर, चांदी 96,700 रुपये प्रति किग्रा पर स्थिर रही.
दिल्ली में सोमवार को 99.9% शुद्धता वाले सोने की कीमत 150 रुपये की गिरावट के साथ 80,750 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई थी. इससे पहले यह 80,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. दिन के कारोबार के दौरान, सोना 1,007 रुपये गिरकर 77,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के निचले स्तर पर आ गया था.
एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक (जिंस एवं मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘अमेरिकी चुनाव के नतीजों से डॉलर इंडेक्स में मजबूती आने के कारण सोने की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया, जिसमें 78,500 रुपये और 77,500 रुपये के बीच तेजी से उतार-चढ़ाव आया.’’
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वैश्विक बाजारों में कॉमेक्स सोना वायदा 0.57 प्रतिशत या 15.60 डॉलर प्रति औंस की गिरावट के साथ 2,734.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. अमेरिकी डॉलर में तेजी आ रही है क्योंकि बाजार का मानना है कि डोनाल्ड ट्रंप के आर्थिक एजेंडा और शुल्कों से अमेरिकी मुद्रा मजबूत होगी. यह बदले में कीमती धातु के लिए नकारात्मक है क्योंकि इसकी कीमत और कारोबार मुख्य रूप से डॉलर में होता है. एशियाई बाजार में कॉमेक्स चांदी वायदा 1.10 प्रतिशत गिरकर 32.42 डॉलर प्रति औंस रह गया.
(भाषा से इनपुट के साथ)
06:53 PM IST