Gold-Silver price: शादी-ब्याह के सीजन में फिर से चमका सोना, चांदी ने भी लगाई बड़ी छलांग, जानें ताजा भाव
शादी-विवाह के सीजन में आभूषण एवं फुटकर विक्रेताओं की मांग बढ़ने के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 500 रुपये की बढ़त के साथ एक बार फिर 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया.
शादी-ब्याह का सीजन शुरू हो चुका है. इस सीजन के शुरू होने के साथ ही सोने-चांदी की मांग भी बढ़ने लगी है. ज्वैलरी और फुटकर विक्रेताओं की मांग बढ़ने के बीच दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 500 रुपये महंगा हो गया. इस बढ़त के साथ ही एक बार फिर सोना 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर पहुंच गया. वहीं 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना गुरुवार को 79,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
अगर बात की जाए चांदी की तो इसमें भी 800 रुपये की तेजी देखने को मिली. चांदी उछलकर 94,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. बता दें कि पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 93,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. वहीं दूसरी ओर, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 500 रुपये बढ़कर 79,600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. गुरुवार को सोना 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 79,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
क्यों बढ़ रही है सोने-चांदी की मांग?
कारोबारियों ने कहा कि शादी के मौसम के लिए स्थानीय आभूषण कारोबारियों की मांग बढ़ी है. इसके अलावा अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट के कारण निवेशकों ने सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में सर्राफा पर दांव लगाया, जिससे सोने की कीमतों में तेजी देखी गई.
क्या कहना है विशेषज्ञों का?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक (जिंस और मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘डॉलर सूचकांक में मजबूती और फेडरल रिजर्व की नीतिगत घोषणा के बीच सोने में कमजोरी रही. अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने उम्मीद के अनुरूप ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की है.’’
ग्लोबल मार्केट में क्या है सोने का हाल?
एशियाई बाजार में कॉमेक्स सोना वायदा 10 डॉलर प्रति औंस या 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,695.70 डॉलर प्रति औंस रह गया. जिंस विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिकी डॉलर में मजबूती के कारण शुक्रवार को सोने की कीमत 2,700 डॉलर के स्तर से नीचे आ गई. वैश्विक बाजारों में चांदी भी 0.80 प्रतिशत की गिरावट के साथ 31.60 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी.
(भाषा से इनपुट के साथ)
09:47 AM IST