Gold-Silver price: एक झटके में सोना हुआ ₹1300 सस्ता, चांदी में भी 4600 रुपये की भारी गिरावट
सोना अपनी रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसलता नजर आया और इसकी कीमत 1,300 रुपये लुढ़ककर 81,100 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी.
दीपावली के ठीक बाद राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को स्टॉकिस्टों और फुटकर विक्रेताओं की ताजा बिकवाली के कारण सोना अपनी रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसलता नजर आया और इसकी कीमत 1,300 रुपये लुढ़ककर 81,100 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी.
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, बृहस्पतिवार को दिल्ली में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 82,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के अपने नये शीर्ष स्तर पर अपरिवर्तित बना रहा. चांदी की कीमत भी बिकवाली के दबाव में रही और यह 95,000 से नीचे आ गई. चांदी 4,600 रुपये की जोरदार गिरावट के साथ 94,900 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में बृहस्पतिवार को यह 99,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
व्यापारियों ने कहा कि स्थानीय बाजारों में आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की सुस्त मांग के कारण सोने की कीमतों पर असर पड़ा. 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,300 रुपये घटकर 80,700 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. बृहस्पतिवार को पिछले सत्र में यह 82,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी, जो इसका अबतक का उच्चतम स्तर है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एलकेपी सिक्योरिटीज में उपाध्यक्ष, शोध विश्लेषक (जिंस और मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला क्योंकि कॉमेक्स पर सोने को 2,730 डॉलर के आसपास समर्थन मिला, लेकिन 2,750 डॉलर से ऊपर जाने में संघर्ष करना पड़ा.’’
उन्होंने कहा, ‘‘अगले दो दिन में अमेरिकी चुनाव के नतीजे आने वाले हैं, इसलिए बाजार प्रतिभागियों में मिश्रित धारणा रहने की उम्मीद है, जिसके परिणामस्वरूप एमसीएक्स में 78,000 रुपये से 79,000 रुपये के बीच सीमित दायरे में कारोबार हो सकता है.’’
वैश्विक स्तर पर कॉमेक्स सोना वायदा 0.13 प्रतिशत या 3.6 डॉलर प्रति औंस बढ़कर 2,752.80 डॉलर प्रति औंस हो गया. दूसरी ओर, एशियाई बाजार में कॉमेक्स चांदी वायदा 0.78 प्रतिशत बढ़कर 32.94 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.
08:57 PM IST