₹8200 से ज्यादा सस्ता हुआ सोना-चांदी, जानें 24 कैरेट Gold का ताजा भाव क्या है
Gold Price Today: बजट में इंपोर्ट ड्यूटी घटाने के कारण इस हफ्ते MCX पर सोना-चांदी में 8200 रुपए से अधिक गिरावट दर्ज की गई. सर्राफा बाजार में भी सोना चांदी में करीब 5000 रुपए की गिरावट दर्ज की गई. जानिए 24 कैरेट गोल्ड का भाव.
Gold Price Today: बजट में सरकार ने गोल्ड पर इंपोर्ट ड्यूटी में कटौती की जिसके बाद बहुमूल्य धातुओं की कीमत में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई. इस हफ्ते MCX पर सोना 4804 रुपए की गिरावट के साथ 68186 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ. चांदी की बात करें तो यह 8275 रुपए की गिरावट के साथ 81371 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई. माना जा रहा है कि ड्यूटी कट के कारण कीमत गोल्ड के प्रति निवेशकों में आकर्षण और बढ़ेगा.
सर्राफा बाजार में इस हफ्ते 4900 रुपए सस्ता हुआ सोना-चांदी
इधर दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 50 रुपए की मजबूती के साथ 70700 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ. चांदी 400 रुपए मजबूत होकर 84400 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई. इससे पिछले हफ्ते आखिरी कारोबारी सत्र में यानी 19 जुलाई को सर्राफा बाजार में सोना 73273 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी 89300 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. ऐसे में इस हफ्ते सर्राफा बाजार में सोना 2573 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी 4900 रुपए प्रति किलोग्राम सस्ती हुई है.
24 कैरेट गोल्ड का भाव
IBJA यानी इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्ड का भाव इस हफ्ते 6813 रुपए प्रति ग्राम रहा. 22 कैरेट का भाव 6650 रुपए, 20 कैरेट का भाव 6064 रुपए, 18 कैरेट का भाव 5519 रुपए और 14 कैरेट का भाव 4394 रुपए प्रति ग्राम रहा. 999 प्योरिटी वाली चांदी का भाव 81271 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.
बजट में इंपोर्ट ड्यूटी में 9% की बड़ी कटौती की गई
TRENDING NOW
बैटरी बनाने वाली कंपनियों के शेयरों पर रखें, भारत में लिथियम-आयन बैटरी की मांग FY30 बढ़कर तक 127 GWh हो जाएगी
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
Budget 2024 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोना-चांदी पर इंपोर्ट ड्यूटी को 15 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी कर दिया है. विशेषज्ञों का कहना है कि सीमा शुल्क में कटौती से सोने का आयात सस्ता हो गया है. इस कदम से सोने की तस्करी पर लगाम लगेगी और संगठित आभूषण क्षेत्र में वृद्धि होगी. LKP Securities के कमोडिटी एंड करेंसी ऐनालिस्ट जतीन त्रिवेदी ने कहा कि सोने की कीमतों पर मूल सीमा शुल्क में कटौती से यह पीली धातु सस्ती हुई है. हालांकि, अचानक हुए बदलाव से बाजार की धारणा कमजोर हो सकती है, लेकिन खुदरा निवेशकों को सोने की नई और अधिक आकर्षक कीमतों से लाभ होगा.
10:14 AM IST