लगातार दूसरे दिन महंगा हुआ Gold, जानें क्या हो गया ताजा भाव
Gold Price Today: लगातार दूसरे दिन सोना-चांदी की कीमत में तेजी दर्ज की गई. सोने में 200 रुपए की बढ़त और चांदी में 700 रुपए का उछाल दर्ज किया गया. जानिए ताजा भाव क्या हो गया है.
Gold Price Today: मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में 200 रुपए और चांदी की कीमत में 700 रुपए का उछाल दर्ज किया गया. लगातार दूसरे दिन बहुमूल्य धातुओं की कीमत में मजबूती दर्ज की गई है. इस तेजी के बाद सोना 72450 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. चांदी की कीमत भी 700 रुपए के उछाल के साथ 85000 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. इससे पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 84300 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
फेडरल रिजर्व से मिले संकेत का दिख रहा असर
HDFC Securities के सीनियर ऐनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि विदेशी बाजारों से सकारात्मक संकेत लेते हुए दिल्ली में हाजिर सोना (24 कैरेट) 72,450 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था जो पिछले बंद भाव से 200 रुपए अधिक है. इंटरनेशनल मार्केट में कॉमेक्स गोल्ड 2319 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर बंद हुआ. गांधी ने कहा, ‘‘इस साल अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती किए जाने के संकेत मिलने से सोने की कीमतों में तेजी आई. अमेरिकी नीति निर्माताओं की नरम रुख वाली टिप्पणियों ने ब्याज दर में कटौती की उम्मीदों को बढ़ावा दिया है.’’
जियो-पॉलिटिकल क्राइसिस के कारण कीमत में तेजी
उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा पश्चिम एशिया में बढ़ती भू-राजनीतिक चिंताओं ने भी सोने को समर्थन दिया. गाजा में लड़ाई को समाप्त करने के लिए हमास समर्थित संघर्ष विराम प्रस्ताव को इजरायल द्वारा अस्वीकार किए जाने से सुरक्षित पनाहगाह परिसंपत्तियों की मांग बढ़ गई.’’चांदी भी मामूली बढ़त के साथ 27.25 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई. पिछले सत्र में यह 27.05 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी.
24 कैरेट गोल्ड का भाव
TRENDING NOW
बैटरी बनाने वाली कंपनियों के शेयरों पर रखें, भारत में लिथियम-आयन बैटरी की मांग FY30 बढ़कर तक 127 GWh हो जाएगी
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
IBJA यानी इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्ड का भाव 7167 रुपए प्रति ग्राम पर बंद हुआ. 22 कैरेट का भाव 6995 रुपए, 20 कैरेट का भाव 6378 रुपए, 18 कैरेट का भाव 5805 रुपए और 14 कैरेट का भाव 4623 रुपए प्रति ग्राम रहा. 999 प्योरिटी वाली चांदी का भाव 81292 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.
(भाषा इनपुट के साथ)
07:30 PM IST