पिछले हफ्ते करीब 500 रुपए सस्ता हुआ सोना, जानिए अगले वीक में Gold का पहला टारगेट क्या है
Gold Silver Prices: बीते हफ्ते सोना-चांदी की कीमत में करीब 1100 रुपए की गिरावट दर्ज की गई. एक्सपर्ट का मानना है कि अगले हफ्ते कीमत में तेजी आएगी. जानिए गोल्ड के लिए इमीडिएट टारगेट प्राइस क्या है.
Gold Silver Prices: पिछला हफ्ता गोल्ड के लिए निगेटिव रहा. MCX पर सोना 0.82 फीसदी यानी 467 रुपए की गिरावट के साथ 59374 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ. चांदी में 1.49 फीसदी की गिरावट (1108 रुपए) दर्ज की गई और यह 72724 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई. ओवरसीज स्पॉट मार्केट में गोल्ड 0.18 फीसदी करेक्शन के साथ 1957 डॉलर प्रति आउंस और चांदी 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 24.18 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर बंद हुई. 14 जून को फेडरल रिजर्व ने लगातार 10 बढ़ोतरी के बाद इंटरेस्ट रेट पर विराम लगाया. हालांकि, यह कहा गया कि इस साल आने वाले समय में दो बार और रेट में बढ़ोतरी संभव है.
डॉलर में कमजोरी गोल्ड-सिल्वर के लिए अच्छा
फेडरल रिजर्व के इस बयान के कारण बुलियन्स पर दबाव दिखा. वहीं, बॉन्ड यील्ड और डॉलर इंडेक्स में मजबूती आई. 15 जून को यूरोपियन सेंट्रल बैंक ने इंटरेस्ट रेट में 25 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी का ऐलान किया. ECB ने इंटरेस्ट रेट बढ़ाकर 22 सालों के उच्चतम स्तर पर कर दिया है. इसके कारण फिर से सोना-चांदी में तेजी आई. MCX पर 15 और 16 जून को सोना मजबूत होकर बंद हुआ. ECB अगर रेट में बढ़ोतरी करता है तो डॉलर पर दबाव बढ़ता है और यह बुलियन के लिए अच्छा माना जाता है.
गोल्ड के लिए पहला टारगेट 59800 रुपए पर
बीते हफ्ते डॉलर इंडेक्स 102.29 पर बंद हुआ. यह 5 हफ्ते का न्यूनतम स्तर है. IIFL Securities के अनुज गुप्ता ने कहा कि सोना-चांदी की कीमत में रिकवरी का अनुमान है. टेक्निकल आधार पर गोल्ड और सिल्वर का ट्रेंड साइडवे है. MCX पर गोल्ड के लिए इमीडिएट सपोर्ट 59000 रुपए के स्तर पर है. तेजी की स्थिति में 59800 रुपए के स्तर पर अवरोध है. चांदी के लिए इमीडिएट सपोर्ट 71000 रुपए के स्तर पर है. इमीडिएट रेसिसटेंस 74000 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर है.
TRENDING NOW
बैटरी बनाने वाली कंपनियों के शेयरों पर रखें, भारत में लिथियम-आयन बैटरी की मांग FY30 बढ़कर तक 127 GWh हो जाएगी
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:28 AM IST