Tata Motors, TCS समेत इन 6 स्टॉक्स में क्या करें निवेशक? जान लें ग्लोबल ब्रोकरेज के नए टारगेट
Stocks to buy: ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेस ने कुछ स्टॉक्स पर अपनी रेटिंग जारी की है और इनके टारगेट में बदलाव किया है. इन स्टॉक्स में Tata Motors, TCS, Infosys, Britannia Industries, Marico और Biocon शामिल हैं.
(Representational Image)
(Representational Image)
Share Bazaar: भारतीय शेयर बाजारों में बीते कुछ सेशन से अच्छी रिकवरी देखने को मिली है. सेंसेक्स ने 4 महीने बाद फिर 60 हजार के लेवल को पार कर गया. हालांकि, ग्लोबल और घरेलू सेंटीमेंट्स के चलते बाजार में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. इस बीच, कॉरपोरेट डेवलपमेंट के दम पर कई शेयर मजबूत या कमजोर नजर आ रहे हैं. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेस ने कुछ स्टॉक्स पर अपनी रेटिंग जारी की है और इनके टारगेट में बदलाव किया है. इन स्टॉक्स में Tata Motors, TCS, Infosys, Britannia Industries, Marico और Biocon शामिल हैं.
Tata Motors
ग्लोबल ब्रोकरेज Nomura ने Tata Motors पर Buy की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 520 रुपये कर दिया है. 17 अगस्त 2022 को स्टॉक का भाव 490 रुपये पर बंद हुआ था.
TCS
ग्लोबल ब्रोकरेज Macquarie ने TCS पर Outperform की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 4340 रुपये से घटाकर 4150 रुपये कर दिया है. 17 अगस्त 2022 को स्टॉक का भाव 3401 रुपये पर बंद हुआ था.
Infosys
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
2 साल में 355% रिटर्न देने वाले मल्टीबैगर Railway PSU पर आई बड़ी खबर, रेलवे से मिला ₹295 करोड़ का ऑर्डर
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ग्लोबल ब्रोकरेज Macquarie ने Infosys पर Outperform की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2090 रुपये से घटाकर 1870 रुपये कर दिया है. HSBC ने स्टॉक पर Buy की सलाह दी है. टारगेट 1800 रुपये रखा है. 17 अगस्त 2022 को स्टॉक का भाव 1606 रुपये पर बंद हुआ था.
Britannia Industries
ग्लोबल ब्रोकरेज JP Morgan ने Britannia Industries पर Neutral की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3600 रुपये से बढ़ाकर 3930 रुपये कर दिया है. 17 अगस्त 2022 को स्टॉक का भाव 3705 रुपये पर बंद हुआ था.
Marico
ग्लोबल ब्रोकरेज JP Morgan ने Marico पर Overweight की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 560 रुपये से बढ़ाकर 590 रुपये कर दिया है. 17 अगस्त 2022 को स्टॉक का भाव 513 रुपये पर बंद हुआ था.
Biocon
ग्लोबल ब्रोकरेज BOfA ने Biocon पर Buy की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 415 रुपये दिया है. 17 अगस्त 2022 को स्टॉक का भाव 318 रुपये पर बंद हुआ था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स पर सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:28 AM IST