Anil Singhvi Market Strategy: ट्रेडर्स ध्यान दें! Nifty-Bank Nifty पर ये हैं अहम लेवल, इन शेयरों में दिखेगी तेजी
Anil Singhvi Market Strategy, 30th September: आज सुस्ती के संकेतों के बीच बाजार पर खास नजर रहेगी. इस बीच निफ्टी और बैंक निफ्टी पर ट्रेडिंग के लिए अहम लेवल्स कहां रहेंगे, और किन शेयरों में खरीदारी के मौके रहेंगे, ये सारी जानकारी आप आज की मार्केट स्ट्रैटेजी में चेक कर सकते हैं.
Anil Singhvi Market Strategy, 30th September: घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार (30 सितंबर) को ग्लोबल बाजारों से सुस्त संकेत आ रहे हैं. खासकर, नजर जापानी बाजारों पर हैं, जहां नए प्रधानमंत्री के नाम के ऐलान पर Nikkei 1800 अंकों तक गिरा था. ऐसे कई ग्लोबल एक्शन हैं, जिनका बाजार में असर दिख सकता है. शुक्रवार को बाजार में थोड़ा कंसॉलिडेशन दिखा था, बैंक निफ्टी में कमजोरी आई थी. ऐसे में आज सुस्ती के संकेतों के बीच बाजार पर खास नजर रहेगी. इस बीच निफ्टी और बैंक निफ्टी पर ट्रेडिंग के लिए अहम लेवल्स कहां रहेंगे, और किन शेयरों में खरीदारी के मौके रहेंगे, ये सारी जानकारी आप आज की मार्केट स्ट्रैटेजी में चेक कर सकते हैं.
3 बड़े ग्लोबल एक्शन का हम पर असर:
- इजरायल-लेबनान का बढ़ता तनाव
- वीकेंड पर लड़ाई तेज हुई, अब ईरान के फिर से लड़ाई में कूदने के संकेत
- फिलहाल ग्लोबल मार्केट्स पर कोई असर नहीं लेकिन नजरें बनाएं रखें
- आप कच्चे तेल की चाल से तय करें
- अगर कच्चा तेल $76-77 के ऊपर टिके तो ही चिंता की बात
जापान की तेज गिरावट का कितना असर?
- नए PM के नाम का ऐलान के बाद आई तेज बिकवाली
- ब्याज दरें तेजी से बढ़ने का डर
- हम पर कोई असर नहीं, सिर्फ जापान के साथ कारोबार करने वाली कंपनियों पर रखें नजर
- उसमें भी ज्यादातर कंपनियों ने कर रखी है हेजिंग
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
Child Mutual Funds: बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए MF के चाइल्ड प्लान में करें निवेश, जानें इन स्कीम में क्या है खास
चीन की बड़ी तेजी कितनी काम की?
- इकोनॉमी सुधारने के सरकार के प्रयासों से चीन में जोश
- मेटल, केमिकल और कमोडिटीज के लिए पॉजिटिव
- शॉर्ट टर्म में हमें मिलेगा फायदा
- मेटल, केमिकल शेयर और दौड़ेंगे
- लेकिन लॉन्ग टर्म में FIIs का थोड़ा पैसा भारत के बजाय चीन में जाने का डर
EDITOR’s TAKE:
- एकतरफा तेजी के बाद शुक्रवार को रहा कंसोलिडेशन
- निफ्टी अब भी मजबूत, बैंक निफ्टी में हल्की कमजोरी
- दोनों तरफ मिलेंगे ट्रेडिंग के मौके
- अहम सपोर्ट लेवल पर खरीदें
- ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली भी करते रहें
- निफ्टी 26400, बैंक निफ्टी 54500 के ऊपर ही अब दिखाएगा नई तेजी
- निफ्टी 25925, बैंक निफ्टी 53350 के नीचे बंद हो तो बढ़ेगी कमजोरी
- मेटल, केमिकल, शुगर शेयरों में रहेगी तेजी
- कमजोरी को बैंक लीड करेंगे
आज के लिए अहम स्तर
Global: Neutral
FII: Positive
DII: Positive
F&O: Neutral
Sentiment: Positive
Trend: Positive
निफ्टी के लिए अहम स्तर
Nifty 25950-26025 support zone, Below that 25800-25875 strong Buy zone
Nifty 26215-26250 higher zone, Above that 26300-26375 Profit booking zone
बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर
Bank Nifty 53350-53500 support zone, Below that 53050-53175 strong Buy zone
Bank Nifty 53975-54100 higher zone, Above that 54200-54375 strong Sell zone
FIIs Long position at 81% Vs 80%
Nifty PCR at 1.16 Vs 1.37
Bank Nifty PCR at 0.74 Vs 1.06
INDIA VIX unchanged at 11.96
मौजूदा लॉन्ग पोजीशन:
Nifty Intraday n Closing SL 25925
Bank Nifty Intraday n Closing SL 53700
मौजूदा शॉर्ट पोजीशन:
Nifty Intraday n Closing SL 26250
Bank Nifty Intraday n Closing SL 54125
नई पोजीशन: निफ्टी
Best range to Buy Nifty is 25950-26050:
SL 25850 Tgt 26150, 26175, 26200, 26250, 26300, 26350
Best range to Sell Nifty is 26215-26350:
SL 26425 Tgt 26175, 26150, 26050, 26000, 25950
नई पोजीशन: बैंक निफ्टी
Best range to Buy Bank Nifty is 53100-53350:
SL 53000 Tgt 53500, 53750, 53800, 53850, 53900, 53975
Aggressive Traders Sell Bank Nifty in 53975-54100 range:
Strict SL 54200 Tgt 53900, 53850, 53800, 53750, 53500, 53350
No Stocks in F&O Ban
08:44 AM IST