क्या अभी और गिरेगा बाजार? मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया निवेशकों को किन ट्रिगर्स पर रखनी है नजर
Editors Take: 3 दिन की छुट्टी के बाद शेयर मार्केट आज भी गिरावट की तरफ है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया कि निवेशकों के लिए इस बाजार में कौन से ट्रिगर्स अहम हैं.
Editors Take: शेयर बाजार में बिकवाली का दौर लगातार जारी है. पिछले 6 कारोबारी दिन से शेयर बाजार लाल होकर बंद हो रहे हैं. वहीं, 3 की छुट्टी के बाद खुले बाजार में सोमवार को भी गिरावट जारी है. मार्केट खुलने के साथ ही 0.50 फीसदी के करीब गिर चुके हैं. ऐसे मे मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया कि निवेशकों के लिए सोमवार को बाजार में कौन से 4 ट्रिगर बहुत महत्वपूर्ण हैं. मार्केट गुरु ने कहा कि कंपनियों का रिजल्ट सीजन खत्म होने से बाजार को थोड़ी राहत मिल सकती है. सितंबर तिमाही के लिए चल रहे रिजल्ट सीजन के अंत में ठीक-ठाक नतीजे आए हैं.
FIIs की बिकवाली का कितना असर
मार्केट में 26 सितंबर से FIIs की बिकवाली की रैली जारी है. हालांकि, अभी इसमें कमी आई है. आखिरी कारोबारी दिन गुरुवार को FIIs में 1850 करोड़ रुपये की बिकवाली आई है, जो कि बीते कुछ दिनों में सबसे छोटा आंकड़ा है. ऐसे में बिकवाली का प्रेशर थोड़ा कम है. आज CLSA की रिपोर्ट से मार्केट का सेंटिमेंट थोड़ा सुधर सकता है. Moody’s की तरफ से भी ग्रोथ का भरोसा है. मार्केट गुरु का मानना है कि बाजार में FIIs की बिकवाली कम तो है लेकिन मार्केट पर अभी भी असर है.
रिटेल और HNIs की बिकवाली कम या खत्म?
इंडियन मार्केट पर अभी जिसका ज्यादा असर है वह रिटेल और HNIs की बिकवाली है. मार्केट गुरु का मानना है कि इस वक्त मार्केट के लिए सबसे बड़ा ट्रिगर है. पिछले हफ्ते बाजार में गिरने की सबसे बड़ी वजह यह रही कि रिटेल और HNIs ने मार्केट सेंटिमेंट को देखते हुए बेचना शुरू किया. ऐसे में रिटेल और HNIs जितने कॉन्फिडेंट रहेंगे मार्केट में उतनी तेजी देखी जा सकती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रिटेल इन्वेस्टर्स मार्केट में 2 तरीके से निवेश करते हैं. पहला तरीका Mutual Funds का है, जो कि मैच्योर निवेशक होते हैं और मार्केट को देख के निवेश करते हैं. पिछले महीने Mutual Funds के रिपोर्ट काफी अच्छे रहे हैं. दूसरा तरीका कैश मार्केट का होता है. ऐसे में कैश मार्केट में रिटेल इन्वेस्टर्स का भरोसा जितना होगा, मार्केट में तेजी आने संभावना उतनी अधिक होगी.
10:28 AM IST