11 दिसंबर में क्या निफ्टी-बैंक निफ्टी पर कमाई की स्ट्रैटेजी, जानें अनिल सिंघवी की सटीक राय
Anil Singhvi Market Strategy: आज मिड वीक सेशन में बाजार में ट्रेड सेटअप तैयार करने का वक्त है. निफ्टी- बैंक निफ्टी पर कहां आज अहम सपोर्ट लेवल रहेंगे और कहां Buy-Sell जोन रहेगा, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की मार्केट स्ट्रैटेजी तैयार है.
Anil Singhvi Market Strategy: घरेलू शेयर बाजार में फिलहाल सुस्ती वाला माहौल है. बाजार तेज उतार-चढ़ाव भी देख रहे हैं और एक दायरे के अंदर भी बने हुए हैं. बुधवार को ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत आ रहे हैं. विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से भी मिक्स्ड रिएक्शन ही आ रहे हैं. कभी बिकवाली और कभी खरीदारी का माहौल है. आज मिड वीक सेशन में बाजार में ट्रेड सेटअप तैयार करने का वक्त है. निफ्टी- बैंक निफ्टी पर कहां आज अहम सपोर्ट लेवल रहेंगे और कहां Buy-Sell जोन रहेगा, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की मार्केट स्ट्रैटेजी तैयार है.
आज के लिए अहम स्तर
Global: Negative
FII: Neutral
DII: Neutral
F&O: Neutral
Sentiment: Neutral
Trend: Positive
निफ्टी के लिए अहम स्तर
Nifty 24460-24510 support zone, Below that 24350-24435 strong Buy zone
TRENDING NOW
Nifty 24675-24750 higher zone, Above that 24800-24850 strong Sell zone
बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर
Bank Nifty 53175-53325 support zone, Below that 52700-52850 strong Buy zone
Bank Nifty 53775-53875 higher zone, Above that 53975-54150 Profit booking zone
FIIs Long position at 43% Vs 45%
Nifty PCR at 0.86 Vs 0.90
Bank Nifty PCR at 1.02 Vs 0.98
INDIA VIX down by 2.5% at 13.78
मौजूदा लॉन्ग पोजीशन:
Nifty Intraday n Closing SL 24450
Bank Nifty Intraday n Closing SL 53150
मौजूदा शॉर्ट पोजीशन:
Nifty Intraday n Closing SL 24750
Bank Nifty Intraday SL 53900 n Closing SL 53650
नई पोजीशन: निफ्टी
Best range to Buy Nifty is 24400-24500:
SL 24350 Tgt 24575, 24625, 24675, 24700, 24750, 24850
Aggressive Traders Sell Nifty in 24700-24850 range:
Strict SL 24900 Tgt 24675, 24625, 24575, 24525, 24465
नई पोजीशन: बैंक निफ्टी
Best range to Buy Nifty Bank Nifty is 53175-53325:
SL 53000 Tgt 53400, 53500, 53575, 53625, 53775, 53850
Aggressive Traders Buy Bank Nifty:
Strict SL 53250 Tgt 53775, 53875, 53950, 54025, 54100, 54150, 54250
Aggressive Traders Sell Bank Nifty in 53850-54000 range:
Strict SL 54250 Tgt 53775, 53600, 53525, 53425, 53325, 53275, 53175
5 Stocks in F&O Ban:
New In Ban: Metropolis
4 Already In Ban: PVR Inox, RBL Bank, Granules, Manappuram Fin
Out Of Ban: Nil
08:40 AM IST