Stocks Crash: गैस शेयर हुए धुआं-धुआं, 19% तक लुढ़के; इन 2 वजहों ने निकाली हवा
सिटी गैस कंपनियों के शेयर जैसे- MGL Ltd 14% तो IGL Ltd 19% से ज्यादा गिर गए थे. IGL का शेयर पिछली क्लोजिंग 405 रुपये के मुकाबले 328 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा था. वहीं MGL का शेयर जोकि पिछले कारोबारी सत्र में 1312 के आसपास बंद हुआ था, वो 14% की गिरावट के साथ 1132 रुपये के आसपास था.
Stocks Crash: घरेलू शेयर बाजारों में बड़ी गिरावट के बीच गैस सेक्टर के शेयरों में ताबड़तोड़ नुकसान दिखाई दिया. पिछले हफ्ते सरकार की ओर से एक खबर आने के बाद आज बाजार खुलते ही इन शेयरों में लगातार गिरावट आने लगी. सिटी गैस कंपनियों के शेयर जैसे- MGL Ltd 14% तो IGL Ltd 19% से ज्यादा गिर गए थे. IGL का शेयर पिछली क्लोजिंग 405 रुपये के मुकाबले 328 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा था. वहीं MGL का शेयर जोकि पिछले कारोबारी सत्र में 1312 के आसपास बंद हुआ था, वो 14% की गिरावट के साथ 1132 रुपये के आसपास था.
क्यों धड़ाम हुए गैस शेयर? (Why gas shares are falling)
दरअसल, सरकार ने लगातार दूसरे महीने APM (Administrative Price Mechanism) गैस आवंटन में कटौती की है. GAIL ने 13-20% तक की कटौती की है, जो 6 नवंबर से लागू हो गई है. इसके पहले 16 अक्टूबर को ONGC ने 20% APM गैस आवंटन की कटौती की थी. IGL के APM में 20%, MGL में 18% और Adani Total gas में 13% की कटौती हुई है. कम गैस एलोकेशन से कंपनियों के मार्जिन और मुनाफे पर असर देखने को मिल सकता है. इसके अलावा, इस खबर के आने के बाद शेयरों को ब्रोकरेजेज की ओर से डाउनग्रेड कर दिया गया है, जिसके चलते आज यहां बड़ी बिकवाली देखी गई.
क्या है ब्रोकरेजेज की राय?
Motilal Oswal का कहना है कि कंपनियों को नए Feilds से गैस आवंटित की जा सकती है. नए क्षेत्रों से गैस की कीमत $9-10/mmbtu (Metric Million British Thermal Unit) होनी चाहिए, जबकि APM की लागत $6.5/mmbtu है. Jefferies का कहना है कि जल्द ही सस्ती घरेलू गैस पूरी तरह से छीन ली जाएगी. वहीं, JP Morgan ने कहा कि कंपनियों को ऊंची लागत पर Alternate गैस ढूंढनी होगी. ऊंची लागत वाली गैस से मार्जिन पर असर होगा. ब्रोकरेज ने FY25-26 के IGL के PAT का अनुमान 11% और MGL का अनुमान 25% से घटाया है. CITI का कहना है कि आवंटन की कटौती से >Rs7/kg से कीमते बढ़ने का अनुमान है.
IGL, MGL के शेयरों में क्या करें?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस खबर के आने के बाद से गैस शेयरों पर ब्रोकरेज हाउसेज ने अपनी रेटिंग घटा दी है. Jefferies ने MGL को BUY से डाउनग्रेड करते Underperform कर दिया है और टारगेट प्राइस को 1740 से घटाकर 1130 पर कर दिया है. वहीं IGL पर ब्रोकरेज की राय Hold से डाउनग्रेड करके अंडरपरफॉर्म कर दिया है, 390 के टारगेट को घटाकर 295 कर दिया है. JP Morgan ने MGL को Overweight से डाउनग्रेड करके Neutral कर दिया है, टारगेट प्राइस को 2,000 से सीधे घटाकर 1300 रुपये पर कर दिया है. वहीं, IGL पर Underweight से डाउनग्रेड करके Neutral किया है और टारगेट प्राइस को 520 से 343 कर दिया है.
01:08 PM IST