अनिल सिंघवी ने आज आपकी कमाई के लिए चुने ये 3 Stocks, जान लें टारगेट और स्टॉपलॉस डीटेल
Anil Singhvi Stocks to BUY Today: शेयर बाजार का सेंटिमेंट कमजोर बना हुआ है. आज कमाई के लिए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने 3 स्टॉक्स चुने हैं. जानिए इनके लिए टारगेट समेत निवेश की पूरी डीटेल.
Anil Singhvi Stocks to BUY Today.
Anil Singhvi Stocks to BUY Today.
Anil Singhvi Stocks to BUY Today: ग्लोबल मार्केट से सपोर्ट मिलने के बावजूद भारतीय बाजार का मूड खराब है. FII की बिकवाली से सेंटिमेंट और ट्रेंड दोनों कमजोर हो गया है. Q2 रिजल्ट का सीजन भी आखिरी चरण में हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव का रिजल्ट और फेडरल रिजर्व के फैसले, दोनों आ चुके हैं. ऐसे में भारतीय बाजार में मंदी या तेजी को लेकर कोई नया और बड़ा ट्रिगर नहीं है. स्टॉक स्पेसिफिक स्ट्रैटिजी अपनानी है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में कमाई के लिए 3 स्टॉक्स को चुना है.
Cummins Futures Target
अनिल सिंघवी ने Cummins Futures में खरीद की सलाह दी है. यह इस समय 3566 पर है. 3530 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. पहला टारगेट 3650 रुपए, दूसरा 3700 रुपए और तीसरा 3725 रुपए है. Q2 का रिजल्ट शानदार और उम्मीद से बेहतर रहा है. ऑपरेशनल परफॉर्मेंस दमदार है.
📌Stock of The Day
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 8, 2024
आज #AnilSinghvi ने दी Cummins Futures में खरीदारी की राय..
क्या है स्टॉपलॉस और टार्गेट्स?
देखिए इस वीडियो में... #Stockoftheday #StockMarketindia @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/zQhMEDHKrY
M&M Future Target
अनिल सिंघवी की दूसरी पसंद M&M Future है. यह शेयर 2905 रुपए पर है. 2850 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 2940 रुपए का पहला और 2970 रुपए का दूसरा टारगेट दिया गया है. Q2 रिजल्ट शानदार है. मैनेजमेंट का आउटलुक मजबूत है. SUV सेगमेंट का ग्रोथ हेल्दी है. यह स्टॉक री-रेटिंग हो सकता है.
📍Results Review में Anil Singhvi की आज किन Stocks पर खरीदारी और बिकवाली की राय ?
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 8, 2024
जानिए नतीजों पर एनालिसिस Anil Singhvi से....#ResultsOnZee #Q2Results #StockMarket @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/lr1xs750M9
Emcure Pharma Share Price Target
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
आखिरी स्टॉक Emcure Pharma है. हाल ही में यह कंपनी लिस्ट हुई है. यह शेयर 1440 रुपए पर है. 1420 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 1455 रुपए का पहला, 1480 रुपए का दूसरा और 1500 रुपए का तीसरा टारगेट दिया गया है. Q2 रिजल्ट शानदार रहा है. प्रॉफिट में 40% और इनकम में 20% का ग्रोथ दर्ज किया गया है.
09:32 AM IST