Holidays Calendar 2025: अगले साल दिल्ली के दफ्तरों में कितने दिन रहेगी सरकारी छुट्टी, देखें ले पूरी लिस्ट
Public Holidays 2025: दिल्ली सरकार ने अगले साल 2025 में में दी जाने वाली छुट्टियों का ऐलान कर दिया है. दिल्ली सरकार ने अगले साल के लिए कुल 17 सार्वजनिक छुट्टियों का ऐलान किया है.
Delhi Gazetted Holidays List 2025: दिल्ली के दफ्तरों में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए एक काम की खबर है. दिल्ली सरकार ने अगले साल 2025 में में दी जाने वाली छुट्टियों का ऐलान कर दिया है. दिल्ली सरकार ने अगले साल के लिए कुल 17 सार्वजनिक छुट्टियों का ऐलान किया है. ये अवकाश कब-कब रहेगा, यहां देख लीजिए पूरी लिस्ट.
ये है हॉलिडे की पूरी लिस्ट (Gazetted Holidays List 2025)
26 जनवरी 2025- रविवार गणतंत्र दिवस
26 फरवरी 2025- बुधवार महा शिवरात्रि
14 मार्च 2025- शुक्रवार होली
31 मार्च 2025- सोमवार ईद-उल-फितर
10 अप्रैल 2025- गुरुवार महावीर जयंती
18 अप्रैल 2025- शुक्रवार गुड फ्राइडे
12 मई 2025- सोमवार बुद्ध पूर्णिमा
7 जून 2025- शनिवार ईद-उल-जुहा (बकरीद)
6 जुलाई 2025- रविवार मुहर्रम
15 अगस्त 2025 - शुक्रवार स्वतंत्रता दिवस
16 अगस्त 2025- शनिवार जन्माष्टमी
5 सितंबर 2025- शुक्रवार मिलाद-उन-नबी (ईद-ए-मिलाद)
2 अक्टूबर 2025- गुरुवार महात्मा गांधी का जन्मदिन और दशहरा
7 अक्टूबर 2025- मंगलवार महर्षि बाल्मिकी जन्मदिवस
20 अक्टूबर 2025- सोमवार दिवाली
5 नवंबर 2025- बुधवार गुरु नानक जयंती
25 दिसंबर 2025- गुरुवार क्रिसमस दिवस
प्रतिबंधित अवकाश (Restricted Holidays)
राजपत्रित छुट्टियां (Gazetted Holidays) की लिस्ट के साथ सरकार ने प्रतिबंधित अवकाश (Restricted Holidays) की एक लिस्ट भी जारी की है. साथ ही उसमें ये स्पष्ट किया है कि एक कर्मचारी प्रतिबंधित अवकाशों में से कोई दो अवकाश पाने का अधिकारी है. ये है प्रतिबंधित अवकाश की पूरी लिस्ट-
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
11:08 AM IST