Bank Holiday: 16 और 17 अक्टूबर को इन जगहों पर बंद रहेंगे बैंक, देखिए कहीं आपके शहर का नाम भी तो लिस्ट में नहीं
अक्टूबर के महीने में बैंकों में छुट्टियों की भरमार है. इस महीने में कई बड़े त्योहार हैं. इसी बीच कुछ जगहों पर 16 और 17 अक्टूबर को भी बैंकों की छुट्टी होने वाली है. देखिए कहीं इस लिस्ट में आपके शहर का नाम भी तो शामिल नहीं है.
Bank Holiday: अक्टूबर के महीने में बैंकों में छुट्टियों की भरमार है. इस महीने में कई बड़े त्योहार हैं. इसी बीच कुछ जगहों पर 16 और 17 अक्टूबर को भी बैंकों की छुट्टी होने वाली है. 16 अक्टूबर को लक्ष्मी पूजन (Lakshmi Pujan) की वजह से बैंक बंद रहने वाले हैं, वहीं 17 अक्टूबर को वाल्मीकि जयंती (Valmiki Jayanti 2024) की छुट्टी होगी. देखिए कहीं इस लिस्ट में आपके शहर का नाम भी तो शामिल नहीं है.
किन जगहों पर बंद रहेंगे बैंक
आरबीआई कैलेंडर के मुताबिक 16 अक्टूबर बुधवार को लक्ष्मी पूजन के चलते कोलकाता और अगरतला में बैंक बंद रहेंगे. वहीं 17 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती/कटि बिहू के उपलक्ष्य में गुवाहटी, पणजी और शिमला में बैंक बंद रहेंगे. हालांकि बाकी सभी जगहों पर बैंकों में कामकाज सामान्य तरीके से होता रहेगा.
राज्यों के हिसाब से होती हैं छुट्टियां
बता दें कि बैंकों के लिए सभी राज्यों में छुट्टियों की लिस्ट एक सी नहीं होती है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मुताबिक, सभी राज्यों की छुट्टियों की लिस्ट अलग होती है. RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर इन छुट्टियों की पूरी लिस्ट दी होती है, जिसमें राज्यों के हिसाब से अलग त्योहारों छुट्टियों का पूरा ब्यौरा दिया होता है.
ऑनलाइन होते रहेंगे सभी काम
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
हालांकि बैंकों के बंद रहने के बावजूद भी ग्राहकों को परेशानी नहीं होगी क्योंकि छुट्टियों के दिन भी लोग ऑनलाइन बैंकिंग की सहायता से अपने सारे काम निपटा सकते हैं. आज के समय में बैंक की ज्यादातर सर्विसेज ऑनलाइन उपलब्ध हैं. इसलिए अवकाश वाले दिन भी आप बहुत से बैंकिंग कार्य घर बैठे ही निपटा सकते हैं. लेकिन अगर आपका कोई ऐसा काम है जो बैंक में जाकर करना ही जरूरी है तो आपको इसे समय से निपटा लेना चाहिए.
05:00 PM IST