Stock Market Holiday: 1 मई को बाजारों में रहेगी छुट्टी, BSE-NSE पर नहीं होगी ट्रेडिंग
Stock Market Holiday: बुधवार को भारतीय शेयर बाजार (Share Market Holiday) बंद है. 1 मई को शेयर बाजार में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर बुधवार को कोई ट्रेडिंग नहीं होगी.
Stock Market Holiday: अप्रैल का महीना खत्म होने को है और मई का महीना शुरू होने वाला है. 1 मई को महाराष्ट्र डे है. महाराष्ट्र डे के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेंगे. 1 मई यानी कि बुधवार को भारतीय शेयर बाजार (Share Market Holiday) बंद रहेंगे. 1 मई को शेयर बाजार में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर बुधवार को कोई ट्रेडिंग नहीं होगी. इस दिन निवेशक या ट्रेडर स्टॉक को ना तो खरीद पाएंगे और ना ही बेच पाएंगे.
इस कारण से बंद रहेंगे बाजार
1 मई को महाराष्ट्र डे (Maharashtra Day) है. महाराष्ट्र डे के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेंगे. इस दिन ट्रेडिंग नहीं होगी. इसका मतलब ये हुआ है कि 1 मई को एनएसई और बीएसई पर ट्रेडिंग नहीं होगी और ट्रेडर्स ना तो कोई स्टॉक बेच पाएंगे और ना ही खरीद पाएंगे.
29 अप्रैल को कैसा रहा बाजार
29 अप्रैल के ट्रेडिंग सेशन के दौरान चौथी तिमाही के नतीजों के दम पर ओवरऑल तेजी देखी गई. हालांकि, बैंकिंग शेयरों का आज पूरी तरह से बोलबाला रहा. इसके चलते Bank Nifty अपने नए लाइफटाइम हाई पर पहुंच गया. इंडेक्स 49,400 के लेवल के ऊपर पहुंचा था.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
हफ्ते की दमदार शुरुआत हुई और बाजार दिन की ऊंचाई के पास बंद हुआ. निफ्टी बैंक ने 49,473 का रिकॉर्ड स्तर छुआ, निफ्टी 223 अंक चढ़कर 22,643 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 941 अंक चढ़कर 74,671 पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक 1223 अंक चढ़कर 49,424 पर बंद हुआ और रूपया 13 पैसे कमजोर होकर 83.47/$ पर बंद हुआ.
07:46 AM IST