Bank Holidays December 2024: इस महीने 17 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, यहां देख लीजिए पूरी लिस्ट
Bank Holidays December 2024: नवंबर का महीना खत्म हो चुका है और इस साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर की शुरुआत हो चुकी है. हर महीने में कुछ ना कुछ दिन ऐसे होते हैं, जब बैंकों की छुट्टी रहती है. भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार नवंबर के महीने में बैंक करीब 17 दिन तक बंद रहेंगे.
Bank Holidays December 2024: नवंबर का महीना खत्म हो चुका है और इस साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर की शुरुआत हो चुकी है. हर महीने में कुछ ना कुछ दिन ऐसे होते हैं, जब बैंकों की छुट्टी रहती है. भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार नवंबर के महीने में बैंक करीब 17 दिन तक बंद रहेंगे. इसमें पब्लिक हॉलिडे, रीजनल हॉलिडे और वीक ऑफ शामिल हैं. हालांकि, भले ही बैंक इन दिन बंद रहेंगे, लेकिन लोग नेट बैंकिंग, एटीएम, मोबाइल एप्लिकेशन और बैंक वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकेंगे.
इस महीने किस-किस दिन बंद रहेंगे बैंक?
- 3 दिसंबर, मंगलवार को पणजी में Feast of St. Francis Xavier के मौके पर बैंक बंद रहेंगे.
- 12 दिसंबर, गुरुवार को शिलॉन्ग में Pa-Togan Nengminja Sangma के मौके पर बैंक बंद रहेंगे.
- 18 दिसंबर, बुधवार को शिलॉन्ग में U SoSo Tham की पुण्य तिथि पर बैंक बंद रहेंगे.
- 19 दिसंबर, गुरुवार को पणजी में Goa Liberation Day के मौके पर बैंक बंद रहेंगे.
- 24 दिसंबर, मंगलवार को आइजॉल, कोहिमा और शिलॉन्ग में Christmas Eve के मौके पर बैंक बंद रहेंगे.
- 25 दिसंबर, बुधवार को पूरे देश में Christmas के मौके पर बैंक बंद रहेंगे.
- 26 दिसंबर, गुरुवार को आइजॉल, कोहिमा और शिलॉन्ग में Christmas Celebration के मौके पर बैंक बंद रहेंगे.
- 27 दिसंबर, शुक्रवार को कोहिमा में Christmas Celebration के मौके पर बैंक बंद रहेंगे.
- 30 दिसंबर, सोमवार को शिलॉन्ग में U Kiang Nangbah के मौके पर बैंक बंद रहेंगे.
- 31 दिसंबर, मंगलवार को New Year’s Eve के मौके पर आइजॉल और गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे.
- इनके अलावा सभी रविवार के साथ-साथ दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे.
पिछले महीने 13 दिन बंद थे बैंक
पिछले महीने यानी नवंबर में बैंक 13 दिनों तक बंद थे. यह छुट्टियां दिवाली, छठ पूजा, गुरु नानक जयंति और वीक ऑफ शामिल थे. इतना ही नहीं, नवंबर के महीने में ही असेंबली जनरल इलेक्शन भी थे, जिसकी वजह से कुछ जगहों पर बैंक बंद थे.
TAGS:
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Sun, Dec 01, 2024
02:32 PM IST
02:32 PM IST
नई दिल्ली