भूल से भी भूलकर मत कर देना ये 7 गलतियां, CIBIL हो जाएगा खराब, हाथ-पैर जोड़ने के बावजूद बैंक नहीं देंगे Loan!
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Jan 01, 2025 02:56 PM IST
अक्सर लोग Cibil Score को हल्के में ले लेते हैं. ऐसे में कई बार उनका सिबिल स्कोर या Credit Score खराब हो जाता है और इसके चलते उन्हें Loan मिलने में दिक्कत होती है. बता दें कि सिबिल स्कोर एक तीन अंकों की संख्या होती है या यूं कहें कि स्कोर होता है. इसकी रेंज 300-900 तक होती है. हर बैंक लोन देने से पहले सिबिल स्कोर चेक करता है. इससे बैंकों को इस बात का अंदाजा लगाने में मदद मिलती है कि आप लोन को समय से चुका पाएंगे भी या नहीं. आइए जानते हैं ऐसे 7 फैक्टर्स के बारे में, जिनके चलते सिबिल स्कोर खराब हो सकता है.
1/7
1- EMI मिस कर देना
अगर पहले से ही आपका कोई लोन चल रहा है और आप उसकी कोई ईएमआई मिस कर देते हैं, तो इसका सीधा असर आपके सिबिल पर पड़ता है. इससे सिबिल स्कोर घटता है. अगर आप ज्यादा ईएमआई मिस करते हैं या लोन ही डिफॉल्ट कर देते हैं तो आपका सिबिल इतना खराब हो जाएगा कि आपको कोई बैंक लोन नहीं देगा. हर बैंक को यह डर रहेगा कि आप उसका लोन नहीं चुकाएंगे, जिससे उसे नुकसान हो सकता है.
2/7
2- बड़ा लोन लेने की वजह से
TRENDING NOW
3/7
3- बार-बार ना करें लोन के लिए आवेदन
कई बार एक शख्स लोन लेने के लिए अलग-अलग बैंकों में अप्लाई करता है और जिस बैंक से उसे कम ब्याज दर पर लोन मिलता है, वहां से कर्ज ले लेता है. ध्यान रहे, अगर आपने कई बैंकों में लोन की एप्लिकेशन डाली है, तो हर बैंक की तरफ से आपका सिबिल स्कोर चेक किया जाएगा और ये हार्ड इन्क्वायरी के तहत होता है. बता दें जब कोई बैंक या NBFCs आपका क्रेडिट स्कोर चेक करते हैं तो इसे हार्ड इन्क्वायरी कहते हैं. वहीं जब आप खुद से ऑनलाइन सिबिल चेक करते हैं तो उसे सॉफ्ट इन्क्वायरी कहा जाता है. हार्ड इन्क्वायरी से आपका सिबिल स्कोर घटने लगता है.
4/7
4- क्रेडिट कार्ड से बड़ी या ज्यादा खरीदारी करना
अगर आप क्रेडिट कार्ड से कोई बड़ी खरीदारी करते हैं या बहुत ज्यादा खरीदारी करते हैं तो इसका सिबिल स्कोर पर असर पड़ता है. इससे आपके क्रेडिट कार्ड का यूटिलाइजेशन रेश्यो बढ़ जाता है, जो आपके सिबिल स्कोर को घटाता है. आपको अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट का 30 फीसदी से कम ही शॉपिंग के लिए इस्तेमाल करना चाहिए, वरना आपका सिबिल स्कोर खराब हो सकता है.
5/7
5- क्रेडिट कार्ड इन्क्वायरी
अगर आप बार-बार क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं तो इससे भी आपके सिबिल पर असर पड़ता है. यह ठीक वैसा ही है, जैसे आप लोग के लिए अप्लाई करते हैं तो सिबिल प्रभावित होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें भी हार्ड इन्क्वायरी होती है, जिससे सिबिल घटता है. हालांकि, यह अस्थाई होता है और कुछ समय में ही सिबिल फिर से ठीक हो जाता है.
6/7
6- क्रेडिट कार्ड बंद करना
7/7