Trains Effected: दिवाली के बाद यात्रियों को लगेगा झटका, इन ट्रेनों के रूट्स होंगे डायवर्ट, कई गाड़ियां होंगी रेगुलेट
Diwali Trains Effected: दिवाली के बाद घर से वापस काम पर लौटने वालों को रेलवे ने झटका दिया है. आरओबी निर्माण कार्य और नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित होगा. जानिए ट्रेनों के शेड्यूल.
Diwali Trains Effected: दिवाली के बाद घर से वापस काम पर लौटने वाले यात्रियों को बड़ा झटका लगा है. आरओबी निर्माण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित होगा. साथ ही नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित अजमेर किशनगंज एक्सप्रेस मार्ग परिवर्तित रहेगी. ऐसे में यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वह गाड़ियों के रूट्स और टाइम टेबल को भी चेक करने के बाद ही आप अपनी यात्रा की योजनाएं बनाए.
Diwali Trains Effected: अजमेर-किशगंज रेलसेवा होगी प्रभावित, ये रूट्स होंगे डायवर्ट
गाड़ी संख्या 15716,अजमेर-किशनगंज रेलसेवा दिनांक 20.11.23, 21.11.23, 23.11.23, 27.11.23 व 28.11.23 को अजमेर से प्रस्थान करेगी. वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग लखनऊ-बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर होकर संचालित होगी. गाड़ी संख्या 12916, दिल्ली-अहमदाबाद रेलसेवा दिनांक 14.11.23, 15.11.23, 16.11.23, 19.11.23 व 21.11.23 को दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा रेवाडी स्टेशन पर 35 मिनट रेगुलेट रहेगी. गाड़ी संख्या 12916,दिल्ली-अहमदाबाद रेलसेवा दिनांक 17.11.23 को दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा रेवाड़ी स्टेशन पर 40 मिनट रेगुलेट रहेगी.
Diwali Trains Effected: दिल्ली-अहमदाबाद रेलसेवा होगी रेगुलेट, चेक करें लिस्ट
गाड़ी संख्या 12916, दिल्ली-अहमदाबाद रेलसेवा दिनांक 11.11.23, 13.11.23, 18.11.23 व 20.11.23 को दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा रेवाडी स्टेशन पर 45 मिनट रेगुलेट रहेगी. गाड़ी संख्या 15716, अजमेर-किषनगंज रेलसेवा दिनांक 13.11.23, 14.11.23, 20.11.23 व 21.11.23 को अजमेर से प्रस्थान करेगी वह बावल स्टेशन पर 25 मिनट रेगुलेट रहेगी. गाड़ी संख्या 15716, अजमेर-किशनगंज रेलसेवा दिनांक 16.11.23 को अजमेर से प्रस्थान करेगी वह बावल स्टेशन पर 20 मिनट रेगुलेट रहेगी.
- गाड़ी संख्या 20488, दिल्ली-बाडमेर रेलसेवा दिनांक 14.11.23 व 21.11.23 को दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह रेवाड़ी स्टेशन पर 30 मिनट रेगुलेट रहेगी.
- गाड़ी संख्या 20488, दिल्ली-बाडमेर रेलसेवा दिनांक 17.11.23 को दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह रेवाडी स्टेशन पर 35 मिनट रेगुलेट रहेगी.
- गाड़ी संख्या 20937, पोरबंदर-दिल्ली सराय रेलसेवा दिनांक 14.11.23 व 18.11.23 को पोरबंदर से प्रस्थान करेगी वह बावल स्टेशन पर 25 मिनट रेगुलेट रहेगी.
- गाड़ी संख्या 09008, भिवानी-वलसाड रेलसेवा दिनांक 17.11.23 को भिवानी से प्रस्थान करेगी वह रेवाड़ी स्टेशन पर 01 घंटे 05 मिनट रेगुलेट रहेगी.
- गाड़ी संख्या 09326, भिवानी-इंदौर रेलसेवा दिनांक 11.11.23 व 18.11.23 को भिवानी से प्रस्थान करेगी वह रेवाड़ी स्टेशन पर 01 घंटे 10 मिनट रेगुलेट रहेगी.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
गाड़ी संख्या 19269, पोरबंदर-मुजफ्फरपुर रेलसेवा दिनांक 16.11.23 को पोरबंदर से प्रस्थान करेगी वह बावल स्टेशन पर 20 मिनट रेगलेट रहेगी. गाड़ी संख्या 19269, पोरबंदर-मुजफ्फरपुर रेलसेवा दिनांक 10.11.23 व 17.11.23 को पोरबंदर से प्रस्थान करेगी वह बावल स्टेशन पर 25 मिनट रेगुलेट रहेगी.गाड़ी संख्या 19338, दिल्ली सराय-इंदौर रेलसेवा दिनांक 13.11.23 व 20.11.23 को दिल्ली सराय से प्रस्थान करेगी वह रेवाडी स्टेशन पर 01 घंटे 10 मिनट रेगुलेट रहेगी.
06:51 PM IST