यात्रीगण ध्यान दें! चैत्र नवरात्रि से पहले कई ट्रेनों के रूट्स हुए डायवर्ट, ये गाड़ियां होंगी आंशिक रद्द, देखें लिस्ट
Train Route Divert and Short Termination:यात्रीगण ध्यान दें! ऑटोमैटिक सिगनल प्रणाली कार्य के यातायात प्रभावित होगा. इस दौरान कई ट्रेनों के रूट्स को डायवर्ट किया गया है. यात्री अपनी यात्रा प्लान करने से पहले गाड़ियों के शेड्यूल और रूट्स जरूर चेक कर लें.
Train Route Divert and Short Termination: यात्रीगण ध्यान दें! पश्चिम रेलवे के सूरत स्टेशन यार्ड में इलेक्ट्रॉनिक इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनें प्रभावित होंगी. छपरा से 05 व 06 अप्रैल,2024 को प्रस्थान करने वाली 19046 छपरा-सूरत ताप्ती गंगा एक्स. उधना में यात्रा समाप्त करेगी. यह गाड़ी उधना-सूरत के मध्य निरस्त रहेगी. इसके अलावा ऑटोमैटिक सिगनल प्रणाली कार्य के यातायात प्रभावित होगा. इस दौरान कई ट्रेनों के रूट्स को डायवर्ट किया गया है.
Train Route Divert and Short Termination: उधना से चलाई जाएगी सूरत-छपरा ताप्ती गंगा एक्सप्रेस
सूरत से 07 अप्रैल,2024 को प्रस्थान करने वाली 19045 सूरत-छपरा ताप्ती गंगा एक्सप्रेस उधना से चलायी जायेगी. यह गाड़ी सूरत-उधना के मध्य निरस्त रहेगी. गाड़ी संख्या 14322, भुज-बरेली रेलसेवा जो दिनांक 06.04.24 को भुज से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा निर्धारित मार्ग फुलेरा-जयपुर-अलवर-रेवाडी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी. मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा रींगस, नीम का थाना, नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
Train Route Divert and Short Termination: काठगोदाम-जैसलमेर रेलसेवा सहित इन ट्रेनों के रूट्स होंगे डायवर्ट
- गाड़ी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर रेलसेवा जो दिनांक 06.04.24 को काठगोदाम से प्रस्थान करेगी. यह रेलसेवा निर्धारित मार्ग रेवाडी-अलवर-जयपुर-फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा नारनौल, नीम का थाना, रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
- गाड़ी संख्या 14733, बठिण्डा-जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 06.04.24 को बठिण्डा से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा निर्धारित मार्ग रेवाडी-अलवर-जयपुर के स्थान पर पुरिवर्तित मार्ग वाया रेवाडी-रींगस-जयपुर होकर संचालित होगी. मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा नारनौल, नीम का थाना, रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
- गाड़ी संख्या 14660, बाडमेर-जम्मूतवी रेलसेवा जो दिनांक 07.04.24 को बाड़मेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा निर्धारित मार्ग फुलेरा-जयपुर-अलवर-रेवाडी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी. मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा रींगस, नीम का थाना, नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
- गाड़ी संख्या 04173, मथुरा-जयपुर स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 07.04.24 को मथुरा से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा बांदीकुई तक ही संचालित होगी. अर्थात् यह रेलसेवा बांदीकुई-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 04174, जयपुर-मथुरा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 07.04.24 को जयपुर के स्थान पर बांदीकुई से संचालित होगी. अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-बांदीकुई स्टेशनों के मध्य आशिक रद्द रहेगी.
Train Route Divert and Short Termination:
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बाड़मेर-मथुरा (20489) 06 अप्रैल को बाडमेर से प्रस्थान करेगी वह जयपुर तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-मथुरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.मथुरा-बाडमेर (20490) रेलसेवा दिनांक 07 अप्रैल को मथुरा के स्थान पर जयपुर से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा मथुरा-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.अजमेर-आगराफोर्ट (22987) 07 अप्रैल को अजमेर से प्रस्थान करेगी वह जयपुर तक संचालित होगी. यह जयपुर- आगराफोर्ट के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. वापसी में आगराफोर्ट-अजमेर रेलसेवा आगराफोर्ट के स्थान पर जयपुर से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा आगराफोर्ट-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
11:30 PM IST