यूपी के यात्रीगण ध्यान दें! एक महीने तक कई गाड़ियों के बदले प्लेटफॉर्म, कई ट्रेनें हुई शॉर्ट टर्मिनेट
लखनऊ जंक्शन स्टेशन में वाशेबल एप्रन के अनुरक्षण कार्य के परिप्रेक्ष्य में 20 अगस्त से 18 सितम्बर, 2024 तक ब्लॉक है. इस कारण गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन, आंशिक निरस्तीकरण किया गया है.
लखनऊ जंक्शन स्टेशन के प्लेटफार्म सं. 01 पर वाशेबल एप्रन के अनुरक्षण कार्य के परिप्रेक्ष्य में 20 अगस्त से 18 सितम्बर, 2024 तक ब्लॉक है. इसके कारण गाड़ियों का टर्मिनल परिवर्तन/प्लेटफार्म परिवर्तन एवं पुनर्निधारण किया गया है. इसके अलावा कई गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन, आंशिक निरस्तीकरण किया गया है. ऐसे में यात्रियों से अनुरोध है कि वह शेड्यूल और प्लेटफॉर्म की जानकारी के बाद ही अपनी यात्रा की योजना बनाएं.
गोरखपुर-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस ऐशबाग में खत्म करेगी अपनी यात्रा
गोरखपुर से 20 अगस्त से 18 सितम्बर, 2024 तक प्रस्थान करने वाली 12531 गोरखपुर-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस ऐशबाग स्टेशन पर अपनी यात्रा समाप्त करेगी. यह गाड़ी ऐशबाग-लखनऊ जंक्शन के बीच निरस्त रहेगी. छपरा से 19 अगस्त से 17 सितम्बर, 2024 तक प्रस्थान करने वाली 15053 छपरा-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस गोमतीनगर स्टेशन पर अपनी यात्रा समाप्त करेगी. लखनऊ जं. से 20 अगस्त से 18 सितम्बर, 2024 तक प्रस्थान करने वाली 12532 लखनऊ जंक्शन गोरखपुर एक्सप्रेस ऐशबाग स्टेशन से चलाई जायेगी। यह गाड़ी लखनऊ जंक्शन- ऐशबाग के मध्य निरस्त रहेगी.
लखनऊ जंक्शन-छपरा एक्सप्रेस गोमतीनगर स्टेशन पर खत्म करेगी अपनी यात्रा
लखनऊ जं. से 20 अगस्त से 18 सितम्बर, 2024 तक प्रस्थान करने वाली 15054 लखनऊ जंक्शन- छपरा एक्सप्रेस गोमतीनगर स्टेशन पर अपनी यात्रा समाप्त करेगी. गोरखपुर से 19 अगस्त से 17 सितम्बर, 2024 तक प्रस्थान करने वाली 15009 गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस डालीगंज-लखनऊ जं. के मध्य निरस्त रहेगी. इस गाड़ी का इंजन रिवर्सल डालीगंज स्टेशन पर किया जायेगा. मैलानी से 20 अगस्त से 18 सितम्बर, 2024 तक प्रस्थान करने वाली 15010 मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन- डालीगंज के मध्य निरस्त रहेगी। इस गाड़ी का इंजन रिवर्सल डालीगंज स्टेशन पर किया जायेगा.
इन गाड़ियों के टर्मिनल में होगा परिवर्तन
- आगरा फोर्ट से 20 अगस्त से 18 सितम्बर, 2024 तक प्रस्थान करने वाली 12180 आगरा फोर्ट-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस का टर्मिनल परिवर्तन कर लखनऊ जं. के स्थान पर ऐशबाग किया जायेगा. टर्मिनल परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी ऐशबाग स्टेशन 12.30 बजे पहुंचेगी.
- लखनऊ जंक्शन से 20 अगस्त से 18 सितम्बर, 2024 तक प्रस्थान करने वाली 12179 लखनऊ जंक्शन- आगरा फोर्ट एक्सप्रेस का टर्मिनल परिवर्तन कर लखनऊ जंक्शन के स्थान पर ऐशबाग किया जायेगा. टर्मिनल परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी ऐशबाग स्टेशन से 16.00 बजे प्रस्थान करेगी.
इन गाड़ियों के प्लेटफार्म में हुआ परिवर्तन
- 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस पाटलिपुत्र से प्लेटफार्म संख्या-1 के स्थान पर 3 से चलाई जायेगी.
- 12209 कानपुर सेण्ट्रल-काठगोदाम एक्सप्रेस कानपुर सेण्ट्रल से प्लेटफार्म संख्या-2 के स्थान पर 4 से चलाई जायेगी.
- 12534 छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस-लखनऊ जं. एक्सप्रेस शिवाजी महराज टर्मिनस से प्लेटफार्म संख्या-1 के स्थान पर 3 से चलाई जायेगी.
- 15206 जबलपुर-लखनऊ जं. एक्सप्रेस जबलपुर से प्लेटफार्म संख्या-1 के स्थान पर 2 से चलाई जायेगी.
- 12535 लखनऊ जं .- रायपुर एक्सप्रेस लखनऊ जं. से प्लेटफार्म संख्या-1 के स्थान पर 3 से चलाई जायेगी.
- 15204 लखनऊ जं .- बरौनी एक्सप्रेस लखनऊ जं. से प्लेटफार्म संख्या-1 के स्थान पर 3 से चलाई जायेगी.
- 15008 लखनऊ जं .- वाराणसी सिटी एक्सप्रेस लखनऊ जं. से प्लेटफार्म संख्या-1 के स्थान पर 2 से चलाई जायेगी.
- 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस ऐशबाग से प्लेटफार्म संख्या-1 के स्थान पर 2 से चलाई जायेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
लखनऊ जं. से 20 अगस्त से 18 सितम्बर, 2024 तक प्रस्थान करने वाली 15011 लखनऊ जंक्शन- चंडीगढ़ एक्सप्रेस लखनऊ जं. से 60 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जायेगी.
02:34 PM IST