दिवाली से पहले यात्रियों को लगा झटका, कई गाड़ियों का बदला टाइम टेबल, इन ट्रेनों के रूट्स डायवर्ट
Train Cancellation, Routes Divert and Regulation: यात्रीगण ध्यान दें! दिवाली से पहले रेलवे के कई विकास कार्य के कारण कई गाड़ियों को शॉर्ट टर्मिनेशन, शॉर्ट ऑरिजिनेशन और रूट्स डायवर्ट हुआ है. जानिए टाइम टेबल.
Train Cancellation, Routes Divert and Regulation: प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं. के मध्य पैच दोहरीकरण कार्य व प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर रूट रिले इंटरलॉकिंग से इलेक्ट्रॉनिक, इंटरलॉकिंग परिवर्तन, नॉन इंटरलॉक तथा रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण हेतु ब्लॉक के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन में बदलाव किया गया है. इसके अलावा फिरोजपुर मण्डल के जलंधर कैण्ट स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के अन्तर्गत किये जाने वाली इंजीनियरिंग कार्य हेतु ब्लाक दिये जाने के कारण गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन एवं मार्ग परिवर्तन हुआ है.
ये ट्रेनें 21 अक्टूबर 2024 तक ये विशेष गाड़ी होगी निरस्त
बनारस एवं प्रयागराज रामबाग से 17 से 21 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 05173/05174 बनारस-प्रयागराज रामबाग-बनारस विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. बनारस एवं प्रयागराज रामबाग से 17 से 21 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 05195/05196 बनारस-प्रयागराज रामबाग-बनारस विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. कटिहार से 16 से 22 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग लुधियाना-फिल्लौर-फगवाड़ा-जलंधर सिटी के स्थान पर लुधियाना-फिल्लौर-नकोदर-जलंधर सिटी के रास्ते चलाई जायेगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव फगवाड़ा स्टेशन पर नही रहेगा.
शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन
- बलिया से 08 से 21 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 05169 बलिया-प्रयागराज रामबाग विशेष गाड़ी प्रयागराज रामबाग के स्थान पर झूसी में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी झूसी से प्रयागराज रामबाग के मध्य निरस्त रहेगी.
- प्रयागराज रामबाग से 08 से 21 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 05170 प्रयागराज रामबाग-बलिया विशेष गाड़ी प्रयागराज रामबाग के स्थान पर झूसी से चलायी जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज रामबाग से झूंसी के मध्य निरस्त रहेगी.
- मऊ से 13 से 21 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 05137 मऊ-प्रयागराज रामबाग विशेष गाड़ी प्रयागराज रामबाग के स्थान पर झूंसी में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी झूसी से प्रयागराज रामबाग के मध्य निरस्त रहेगी.
- प्रयागराज रामबाग से 14 से 22 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 05138 प्रयागराज रामबाग-मऊ विशेष गाड़ी प्रयागराज रामबाग के स्थान पर झूसी से चलायी जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज रामबाग से झूसी के मध्य निरस्त रहेगी.
- हावड़ा से 12 से 20 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 12333 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस प्रयागराज रामबाग के स्थान पर बनारस में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी बनारस से प्रयागराज रामबाग के मध्य निरस्त रहेगी.
- प्रयागराज रामबाग से 13 से 21 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 12334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा एक्सप्रेस प्रयागराज रामबाग के स्थान पर बनारस से चलायी जायेगी।यह गाड़ी प्रयागराज रामबाग से बनारस के मध्य निरस्त रहेगी.
- प्रयागराज रामबाग से 21 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 12538 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस प्रयागराज रामबाग के स्थान पर बनारस से चलाई जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज रामबाग से बनारस के मध्य निरस्त रहेगी.
- सहरसा से 20 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस अमृतसर के स्थान पर चण्डीगढ़ में यात्रा समाप्त करेगी.
- दरभंगा से 19 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 22551 दरभंगा-जलंधर सिटी एक्सप्रेस जलंधर सिटी के स्थान पर अम्बाला कैण्ट में यात्रा समाप्त करेगी.
पुनर्निधारण/नियंत्रण
- पूर्णिया कोर्ट से 17 से 23 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.
- जयनगर से 17 से 23 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 14649/14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.
- जयनगर से 18, 20 एवं 22 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.
- लालकुंआ से 19 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 14615 लालकुंआ-अमृतसर एक्सप्रेस 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.
- न्यू जलपाई गुडी से 18 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 04653 न्यू जलपाई गुडी-अमृतसर विशेष गाड़ी 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जा रही है.
- अमृतसर से 24 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 05006 अमृतसर-गोरखपुर विशेष गाड़ी 10 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.
- अमृतसर से 19 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 05050 अमृतसर-छपरा विशेष गाड़ी 10 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.
- अमृतसर से 20 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 22424 अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस 10 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.
- अमृतसर से 18 से 24 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 14650/14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस 15 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.
- अमृतसर से 23 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 14604 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस 15 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.
- अमृतसर से 18 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 05735 अमृतसर-कटिहार विशेष गाड़ी 15 मिनट नियंत्रित कर चलाई जा रही है.
- अमृतसर से 21 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस अमृतसर के स्थान पर चण्डीगढ़ से चलाई जायेगी.
जलंधर सिटी से 20 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 22552 जलंधर सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस जलंधर सिटी के स्थान पर अम्बाला से चलाई जायेगी. अमृतसर से 18, 20 एवं 23 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग जलंधर सिटी-लुधियाना के स्थान पर जलंधर सिटी-नकोदर-फिल्लौर-लुधियाना के रास्ते चलाई जायेगी.
06:51 PM IST