किसान आंदोलन के कारण कई ट्रेनों के रूट्स डायवर्ट, घर से निकलने से पहले जरूर चेक करें ये शेड्यूल
Farmer Protest, Train Route Divert: शंभू रेलवे स्टेशन से किसान आंदोलन के कारण ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है. आने वाले कई दिनों पर कई ट्रेनों के रूट्स डायवर्ट किए गए हैं. जानिए शेड्यूल.
Farmer Protest, Train Route Divert: शंभू बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन का असर ट्रेनों पर लगातार पड़ रहा है. किसानों के आंदोलन के चलते चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से एक मई तक पांच ट्रेनें रद्द कर दी गई . शंभू रेलवे स्टेशन से किसान आंदोलन के कारण ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. यहां से गुजरने वाली लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इस कारण यात्रियों का करीब तीन से आठ घंटे तक का अतिरिक्त समय लग रहा है अब 5, 6 और सात मई में भी कई ट्रेनों के रूट्स को डायवर्ट किए गए हैं.
Farmer Protest, Train Route Divert: अंबेडकर नगर- श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के रूट्स होंगे डायवर्ट
4,5 एवं 6 मई, 2024 को डॉ अम्बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12919 डॉ अम्बेडकर नगर श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा वाया जाखल-धूरी-लुधियाना चलेगी. 5 एवं 6 मई, 2024 को बान्द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्या 12471 बान्द्रा टर्मिनस श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस वाया जाखल-धूरी-लुधियाना चलेगी. 7 मई, 2024 को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19325 इंदौर अमृतसर एक्सप्रेस वाया जाखल-धूरी-लुधियाना चलेगी.
Farmer Protest,Train Route Divert: मुंबई सेंट्रल-अमृतसर एक्सप्रेस के रूट्स होंगे डायवर्ट, चेक करें टाइम टेबल
4, 5 एवं 6 मई, 2024 को मुम्बई सेंट्रल से चलने वाली गाड़ी संख्या 12903 मुम्बई सेंट्रल अमृतसर एक्सप्रेस वाया जाखल-धूरी-लुधियाना चलेगी. 5, 6 एवं 7 मई, 2024 को श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 12920 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस वाया लुधियाना-धूरी-जाखल चलेगी. 5 मई, 2024 को अमृतसर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12484 अमृतसर काच्चुवेली एक्सप्रेस वाया लुधियाना-धूरी-जाखल चलेगी.
Farmer Protest,Train Route Divert: 5,6,7 मई को इन ट्रेनों को रूट्स होंगे डायवर्ट, भावनगर-हरिद्वार एक्सप्रेस भी प्रभावित
- 5 मई, 2024 को श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 12478 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा जामनगर एक्सप्रेस वाया लुधियाना-धूरी-जाखल चलेगी.
- 6 मई, 2024 को श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 12476 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा हापा एक्सप्रेस वाया लुधियाना-धूरी-जाखल चलेगी.
- 7 मई, 2024 को श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 12472 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस वाया लुधियाना-धूरी-जाखल चलेगी.
- 5, 6 एवं 7 मई, 2024 को अमृतसर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12904 अमृतसर मुम्बई सेंट्रल एक्सप्रेस वाया लुधियाना-धूरी-जाखल चलेगी.
- 5 मई, 2024 को बान्द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्या 09097 बान्द्रा टर्मिनस श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा स्पेशल वाया जाखल-धूरी-लुधियाना चलेगी.
- 7 मई, 2024 को श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 09098 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल वाया लुधियाना-धूरी-जाखवल चलेगी.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
6 मई, 2024 को भावनगर टर्मिनस से चलने वाली ट्रेन भावनगर-हरिद्वार एक्सप्रेस (19271) परिवर्तित मार्ग हिसार जंक्शन-हांसी- माहिम्बा-डोभ -रोहतक जं.-पानीपत जं.- अम्बाला छावनी जं. होकर चलेगी. 08.05.2024 को हरिद्वार से चलने वाली गाड़ी संख्या 19272 हरिद्वार-भावनगर एक्सप्रेस भी परिवर्तित मार्ग अम्बाला छावनी जं.-पानीपत जं.-रोहतक जं.-डोभ-माहिम्बा-हांसी-हिसार जंक्शन होकर चलेगी.
01:56 PM IST